(बैतूल) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बीजादेही में जनसभा को किया संबोधित कहा - भाईदूज पर बहन गंगा उईके को आशीर्वाद देने आया हूं...
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन 15 नवंबर को घोड़ाडोंगरी विधानसभा के बीजादेही में जनसभा को संबोधित करने पहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे 3 दिसंबर के बाद आदिवासी गौरव दिवस मनाएंगे। जिन लोगों को पट्टा नही मिला है उन्हे पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाऊंगा, पिछले चुनाव में जब कांग्रेस की सरकार आई तो मेरी सभी योजनाएं बंद कर दी थी, जिससे हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पाया था, फिर जब हमारी सरकार बनी तो सारी योजना फिर चालू कर दी गई। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की गई है जिसमे बहनों के खातों में सीधे पैसा पहुचा रहे है ताकि बहने आर्थिक रूप से मजबूत हों। इसलिए इस बार भी भाजपा की सरकार बनाएं और घोड़ाडोंगरी प्रत्याशी गंगा उईके की भारी बहुमतों से जिताएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों की जमीन डूबाकर कोई डेम नही बनाऊंगा न डेम बनेगा और न ही जमीन डूबेगी इसलिए सीतल झिरी डेम नही बनाया जाएगा। आज नई तकनीक आ गई है बैराज बनाकर पाइप लाइन से पानी लाया जा सकता है। आज भाईदूज के दिन आप सभी मुझे आशीर्वाद दें l
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों ने मामा को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन
दुनिया की कोई ताकत मुझे बहनों को पैसे देने से नही रोक सकतीं है हर महीने पैसे डाले जाएंगे, अब किसानो को चिंता करने की जरूरत नहीं है अब धान 31 सौ रुपए, गेंहू 27 सौ रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदें जाएंगे। अब दादा अम्मा को 6 सौ रुपए से बढ़ाकर 15 सौ करेंगे। समूह की बहनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है मैं इतने काम समूह के साथ मिलकर करूंगा की समूह की बहने लखपति बनें कहीं चैतुआ बनकर काम करने जाना नही पड़ेगा।
बिजादेही में सीएम राइज स्कूल भी बनाया जाएगा, ताकि गांव के बच्चे भी इस स्कूल में अच्छी शिक्षा पा सकेंगे । गांव में अच्छी सड़क भी बनाई जाएगी। आप कांग्रेस से सावधान रहना ये तुम्हे झूठ बोलकर, झूठे वादे कर झांसा देंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 नवंबर 2023