बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील गुड्डू शर्मा
ने विज्ञप्ति जारी हुए करते हुए कहा कि भाजपा वाले बोलते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है । यह सही बात है मोदी है तो महंगाई मुमकिन है ,शिवराज हैं तो घोटाले मुमकिन है । मोदी ने देश को महंगाई दी है और शिवराज सिंह ने प्रदेश को घोटाले दिए हैं ।

श्री शर्मा ने कहा है कि देश में जिस तरह महंगाई बढ़ती जा रही है उसे आम लोगों की कमर भी टूटती जा रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतनी महंगाई बढ़ा दी है कि आम आदमी का बजट बिगड़ गया है । पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं ,तो खाने पीने के सामान भी दिन प्रतिदिन महंगे होते जा रहे हैं दाल आटे के अलावा सब्जी में टमाटर और प्याज महंगे हो गए हैं । खाने के तेल के दाम महंगे हो गए हैं। महंगाई बढ़ने के पीछे एक कारण महंगा डीजल है जिसके कारण ट्रांसपोर्ट के रेट बढ़ने से रोजमर्रा में उपयोग करने वाली सामग्रियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई को नियंत्रित नहीं कर पाए हैं । इसलिए अपने भाषण में कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगाते हैं । अगर इनकी सच्चाई कोई बोलता है तो यह तिलमिला जाते हैं ।

श्री शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में प्रदेश वासियों को सिर्फ घोटाले दिए हैं चाहे वह व्यापम घोटाला हो, चाहे वह पटवारी भर्ती का घोटाला हो ,पुलिस भर्ती घोटाले हो ,वन विभाग में भर्ती घोटाला हो ऐसे कई घोटाले है जिसके कारण युवा आज बेरोजगार है । इनके घोटाले की जांच भी नहीं होती है और घोटाला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं और घोटाले के शिकार होने वाले परेशान हो रहे हैं । पिछले 18 साल में प्रदेश में ऐसा कोई विकास नहीं हुआ जिसे भाजपा बता सके यही कारण है कि चुनाव आते ही मतदाताओं को लुभाने के लिए योजनाएं लागू कर देते हैं ।

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के 18 साल के कुशासन में हर वर्ग परेशान है। महिलाएं महंगाई से परेशान है ,जिसके कारण उनकी रसोई घर का बजट बिगड़ रहा है ।व्यापारी सरकार की नीतियों से परेशान है ।युवा बेरोजगारी से परेशान है ।सरकारी कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन को लेकर परेशान है। भाजपा की सरकार ने लोगों को परेशानी देने के अलावा कुछ नहीं दिया । ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का मौका आ गया है और बैतूल विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा विजयी बनाएं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाये ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 नवंबर 2023