(बैतूल) कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं की आय बढ़ाने का अपने वचन पत्र में किया ऐलान - महिलाओं ने कोठीबाजार क्षेत्र में किया सघन जनसंपर्क
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुंनाव प्रचार चरम पर है। निलय भैया की बहने भी अपने भाई के प्रचार में जम कर मेहनत कर रही हैं। कांग्रेस नेत्री पूजा अतुलकर, मोनिका राठौर , मंजू पिपरदे, तथा संगीता राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बुधवार महिलाओं ने कोठी बाजार क्षेत्र में जनसम्पर्क किया में इस दौरान महिलाएं हाथों मे कांग्रेस का झंडा लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने भाई निलय के लिए समर्थन जुटाने में लगी रही।
कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा के समर्थन में महिलाओं द्वारा घर-घर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों से लोगों को अवगत कराया गया है। वहीं महिलाओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना आशिर्वाद देने के लिए अपील की जा रही है। महिलाओं की ओर से लोगों को बताया जा रहा है कि प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है। आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंचा दिए गए इसका सीधा नुकसान हम महिलाओं को झेलना पड़ रहा है। दालों की कीमत इस कदर बढ़ा दी गयी है किआम लोगों की पहुंच से अब दाल भी दूर हो चुकी है। आज जब भाजपा को अपनी हार सामने दिख रही है, तो महिलाओं के वोट लेने के लिए लाड़ली बहना बना कर वोट मांगे जा रहे है। लेकिन याद रहे कि, कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने वचन पत्र में नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपये महीने दिए जाने का वचन दिया गया है।500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने का वचन कांग्रेस का ही है। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना समर्थन देकर विधानसभा मे भेजना है ताकि इस फरिश्ते की मौजूदगी में हम सब अपना कल बेहतर बना सकें। जनसम्पर्क के दौरान सोनम नागले, पूनम ककोडिया, लक्ष्मी घोंसले, शकुन अतुलकर, लक्ष्मी अतुलकर, प्रमिला पाटिल, लता गुजरे, रानू पाटिल, मोनिका साहू, दीपाली कासडे, उर्मिला नाचने, हीरा पवार, शांति माकोड़े, आरती साहू, चंद्रकला गुजरे, बबिता इवने, सोनम, पूनम, बबली, अनिशा, भारती, आरती समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 नवंबर 2023