बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एवं पूर्व नपा अध्यक्ष धीरू शर्मा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बैतूल के विधायक बनने के बाद निलय डागा ने जनता की सेवा में कभी कोई कमी नहीं रखी। कोरोना कल में उन्होंने पीड़ित जनता की मदद करने के लिए खाने पीने से लेकर इलाज तक की सुविधाओं में अपनी जान की परवाह किये बिना दिल खोलकर मदद की । मेरा सवाल है भाजपा के नेताओं से की जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने के लिए जब अनुमति ली गई तो अनुमति को निरस्त करने में किसका हाथ था यह तो सभी को मालूम है ।

श्री शर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा के भैया को अच्छे काम अच्छे नही लगते है ।तभी तो वे अच्छे कामो को रोकने में कोई कोर कसर नही छोड़ते । कोरोना काल मे परेशान गरीबो को राशन वितरण में भी उनके पेट मे दर्द होने लगा था, जिसके कारण राशन वितरण के वाहनों की अनुमति निरस्त करवा दी थी । लेकिन निलय डागा ने भी हार नही मानी और विधानसभा क्षेत्र के हर जरूरतमंद लोगो को 50 हजार राशन के पैकेट वितरित किये ।

श्री शर्मा ने कहा कि निलय डागा नेता नही बेटा है और अपने फर्ज को पूरा करने में पीछे नही हटते है ,उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र के लिए बेहतर कार्य किये । अपने क्षेत्र की जनता को भगवान श्री राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण से जोड़ने के लिए सहभागिता अभियान चलाया तो भाजपा के भैया को फिर पेट में दर्द होने लगा और उन्होंने सहभागिता अभियान की दुष्प्रचार के लिए अपने लोग लगा दिए । 

भाजपा के भैया लगातार सहभागिता अभियान को रोकने के लिए दुष्प्रचार करते रहे यहां तक की शिकायत भी की पर उनको सफलता नहीं मिली और सहभागिता अभियान पूरा हुआ । सहभागिता की राशि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर ट्रस्ट के पास पहुंचाई गई । कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने सहभागिता अभियान में शामिल हुए राम भक्तों को आभार पत्र भी भेजे और अयोध्या से लाया गया प्रसाद भी घर-घर पहुंचाया । ऐसे बहुत सारे काम है जिन्हें भाजपा के भैया ने रोकने की कोशिश की और प्रयास किया कि बैतूल की जनता का अच्छा ना हो ।

श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए नौजवानों के रोजगार के लिए ,सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन के लिए, रसोई गैस के दाम कम करने के लिए ,प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं और बैतूल विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय युवा कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को विजयी बनाये क्योंकि निलय डागा नेता नही बेटा है ,और आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 नवंबर 2023