(बैतूल) मोती वार्ड में कांग्रेस का धुआंधार प्रचार, = बोले पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सरकार में आएगी खुशहाली, महंगाई पर लगेगी लगाम
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार चुंनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस प्रत्याशि निलय विनोद डागा जहां ग्रामीण क्षेत्रो में ताबड़तोड़ सभाएं ले रहे थे तो वहीं शहरी और नगरीय क्षेत्रों में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसम्पर्क कर रहे थे। इधर पूर्व नपा नेता प्रतिपक्ष रजनीश मंगू सोनी ने सैकड़ो की संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं के साथ मोती वार्ड में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को भारी बहुमतों से विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की, इस दौरान श्री सोनी ने कहा कि, भाजपा के शासनकाल में गरीब कमजोर वर्ग के साथ साथ मध्यम वर्गीय परिवार महंगाई से त्रस्त हो चुके हैं। कांग्रेस के शासनकाल और भाजपा के शासनकाल में महंगाई का अंतर साफ देखा जा सकता है। रोजमर्रा की सामग्रियों के दाम आज आसमान छू रहे हैं। आमनागरिकों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि कम आमदनी में अपना पेट भरें, या बच्चों को पढ़ाई लिखाई कराए, बीमारी लाचारी में महंगा इलाज कराएं। ये सभी समस्याओं से आज हर आम आदमी जूझ रहा है। इन समस्याओं से छुटकारा तभी मिल सकता है जब प्रदेश में परिवर्तन की लहर हो। श्री सोनी ने कहा कि, कांग्रेस आम जनता की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को भारी बहुमतों से विजयी बनाकर कांग्रेस के हाथ मजबूत करें ताकि माननीय कमलनाथजी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में खुशहाली की लहर ला सके। जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युवराज ठाकरे, चंद्र किशोर कुंभारे ,आर्यन सोनी, शैल पवार ,प्रिंस कुंभारे, रोहित मालवी ,अनिल महाले ,माइकल, नीलिमा नंदनवार, गोल्डी सूर्यवंशी ,गुल्लू ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 नवंबर 2023