- गांव गांव पहुंचकर , कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने लिया जनता का आशीर्वाद


बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा गांव गांव घर घर पहुंचकर ग्राम वासियों से आशीर्वाद ले रहे हैं। श्री डागा ने बुधवार अपने जनसम्पर्क की शुरुवात पाढर ग्राम से की । श्री डागा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल काल से आमजन पूरी तरह त्रस्त हो चुका है। महंगाई ने जहां लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है वहीं किसानों , महिलाओं विद्यार्थियों के लिए ऐसी कोई योजना तक नहीं चलाई गई जो समाज को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सके। लेकिन मेरे परिवार के लोगों अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं । क्योंकि कांग्रेस ने किसानों, महिलाओं , युवा , बहन, बेटी सभी की चिंता करने का वचन दे दिया ही। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही आम जन को राहत प्रदान करने वाले निर्णय सबसे पहले लिए जाएंगे। श्री डागा ने कहा कि आज गांवों में रहने वाली हमारी बेटियां काबिल होने के बाद भी सुविधाओं के अभाव में अपनी काबलियत साबित नहीं कर पाती हैं। लेकिन कांग्रेस का वचन है कि, बेटियों अब चिंता फिक्र करने की जरूरत आपको नहीं करनी पड़ेगी। कांग्रेस ने तय किया है कि, बेटियों को आंगन बाड़ी से कॉलेज तक निःशुल्क शिक्षा दिये जाने की व्यवस्था की जाएगी। बालिकाओं को कक्षावार 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये की सहायता प्रतिमाह उपलब्ध कराना हमारा वचन है। यही नहीं पालकों को भी राहत प्रदान किये जाने की व्यवस्था कांग्रेस पहले ही कर चुकी है। अपनी बेटियों के सपनो को नई ऊंचाइयां पर पहुंचाने वाले पालक बिल्कुल चिंता ना करें उनकी बेटियां बोर्ड परीक्षा यदि मेरिट में पास करती हैं तो बेटियों के सपनो को उड़ान देने के लिए 2 लाख रुपये सम्मान निधि दिए जाने की व्यवस्था करना कांग्रेस की जिमेदारी है।सभी वर्ग की बेटियों के लिए आदर्श छात्रावास खोले जाएंगे। यही नहीं सरकारी स्कूल से पढ़ने वाली बेटियों के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल और ला कालेज में 10 प्रतिशत सीट सुरक्षित की जाएगी। श्री डागा ने कहा कि, मेरे परिवार के लोगों मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके और आपके परिवार की चिंता मैं नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर करूंगा इस विधान सभा चुनाव में मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है। इस दौरान जन सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। श्री डागा को ग्रामीणों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 नवंबर 2023