(बैतूल) हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासो से 1200 करोड़ रूपए की लागत से बने देढ़ दर्जन डेम , - हजारो हेक्टेयर असिंचित कृषि भूमि में होगी सिंचाई- : नरेश फाटे
- ग्रामीण अंचलो में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के लिए मांगा आशीर्वाद
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जिला पंचायत बैतूल के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश फाटे ने बताया कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल विधायक रहते हुए जिले के किसानो को सिंचाई सुविधा की बड़ी सौगात दी थी। श्री खण्डेलवाल ने अकेले बैतूल विधानसभा क्षेत्र ही नही बल्कि समूचे जिले के किसानो की चिंता करते हुए विशेष प्रयास कर लगभग 1200 करोड़ रूपए की लागत से देढ़ दर्जन बडे-छोटे डेम स्वीकृत करवाए थे। जिसमे से अधिकतर जलाशयो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और किसानो को पानी भी मिलने लगा है। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासो से जिले में बने चंदोरा, गढ़ा, निरगुड, घोघरी, नागझिरी, चौकी कोलगांव, मोरनी चोरनी, सरण्डई, बीजासनी, जामगांव, हिवरा, जूनावानी, डमरी पांडोल, मजरे घोघरा सहित अन्य मध्यम और लघु सिंचाई परियोजनाओ के जलाशयो से हजारो हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई की सौगात मिल रही है। श्री फाटे ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के प्रयासो से जिले में बने जलाशयो से हो रही सिंचाई से बैतूल जिले में सिंचाई का रकबा दोगुना एवं बैतूल विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई का रकबा लगभग चार गुना हो गया है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री फाटे ने उक्त बाते ग्रामीणो से कही। श्री फाटे ने ग्रामीणो को बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल जब विधायक नही थे तो भी वे क्षेत्र के विकास और जन-जन की खुशहाली के लिए काम करते रहे। उनके विशेष प्रयासो से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल को मेडीकल कॉलेज की सौगात दी है। उन्होने ग्रामीणो से अपील की कि बैतूल विधानसभा ही नही बल्कि बैतूल जिले के चहुमुखी विकास, युवाओ को रोजगार दिलवाने, किसानो सहित हर वर्ग की समृद्धि और खुशहाली के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देकर विजयी बनाए। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
अब बरसाती फसल पर निर्भर नही रहेगे किसान
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री फाटे ने बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में जनसंपर्क के दौरान किसानो से कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासो से बने बडे़-छोटे जलाशयो से असिंचित कृषि भूमि में भी सिंचाई की सुविधा मिलने लगी है। जिससे अब किसानो को सिर्फ बरसाती फसल पर भी निर्भर नही रहना पडेगा। श्री फाटे ने कहा कि कुछ वर्षाे पूर्व बैतूल विधानसभा क्षेत्र के बड़े क्षेत्र में सिंचाई के अभाव में किसान सिर्फ बरसाती फसल ही लेते थे। लेकिन अब डेमो से मिल रहे पानी से मिली सिंचाई सुविधा की सौगात से असिंचित क्षेत्रो में किसानो द्वारा तीन फसले ली जा रही है। कुछ इलाको में तो गन्ने की फसल भी लहलहाती नजर आ रही है। श्री फाटे ने ग्रामीणो से कहा कि सिंचाई सुविधा मिलने से किसानो की आय में बढ़ोत्तरी होने से वे समृद्ध होगे। उन्होने मतदाताओ से अपील की कि क्षेत्र में समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए भाजपा को वोट देकर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 नवंबर 2023