- व्यावसायिक क्षेत्रो को सर्वसुविधायुक्त बनाएंगे-हेमंत खण्डेलवाल

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने विशाल रैली के साथ कोठीबाजार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। बुधवार को दोपहर 12 बजे ओपन ऑडिटोरियम बैतूल से विशाल रैली के साथ भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने विशाल रैली के साथ मुल्ला पेट्रोल पंप चौक, अस्पताल रोड, बस स्टेण्ड रोड, बस स्टेण्ड, गांधी काम्पलेक्स, लल्ली चौक, सीमेंट रोड, थाना रोड, टिकारी रोड सहित आस-पास के इलाको में पहुचकर प्रत्येक छोटे-बडे़ दुकानदार, गुमठी संचालक सहित अन्य लोगो के पास जाकर आत्मीयता से मिले और क्षेत्र के विकास एवं जन-जन की तरक्की के लिए उनसे आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान व्यापारियो, दुकानदारो, गुमठी संचालको, ग्राहको ने श्री खण्डेलवाल का आरती उतारकर, तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर, ढोल ढमाको और आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत कर आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने व्यावसायियो और दुकानदारो से कहा कि जब वे विधायक थे तो उन्होने व्यावसायिक क्षेत्रो को सर्वसुविधायुक्त बनाने की शुरूआत की थी। लेकिन बीते पांच सालो के दौरान व्यावसायिक क्षेत्रो को सुविधा संपन्न बनाने को लेकर कोई काम नही हुआ। उन्होने कहा कि बैतूल जिले के प्रमुख व्यावसायिक केन्द्र कोठीबाजार और गंज को सर्वसुविधायुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए वे काम करेगे। उन्होने व्यापारियो, दुकानदारो से अपील की कि आप लोग आशीर्वाद दे महानगरो की तर्ज पर व्यावसायिक क्षेत्रो को सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ ही शॉपिंग काम्पलेक्स और हॉकर्स जोन बनवाने का काम वे करेंगे। साथ ही व्यापारियो की समस्याओ का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

स्थाई दुकाने उपलब्ध करवाने हॉकर्स जोन बनवाएंगे

कोठीबाजार क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान गुमठी संचालको ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल का आत्मीय स्वागत किया। गुमठी संचालको ने श्री खण्डेलवाल को बताया कि जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उनकी गुमठिया हटवाकर उन्हे बेरोजगार कर दिया था। तब हम लोग आपके पास मदद मांगने गए थे। आपने अधिकारियो से बात कर उनकी दुकाने पुनः लगवाने की व्यवस्था करवाई थी। श्री खण्डेलवाल ने गुमठी संचालको से कहा कि उनका हमेशा से उद्देश्य रहा है कि सड़क किनारे छोटी-छोटी गुमठिया लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वालो के भविष्य की चिंता करते हुए उन्हे स्थाई दुकाने उपलब्ध करवाई जाए। जिसके लिए विधायक रहते हुए उन्होने हॉकर्स जोन बनवाने की प्लानिंग की थी। लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उस पर कोई काम नही हुआ। बल्कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियो ने गुमठी संचालको को बेदखल कर उन्हे बेरोजगार करने का काम किया था। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने गुमठी संचालको को आश्वास्त करते हुए कहा कि मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाए मै स्थाई दुकाने दिलवाने के लिए सर्वसुविधायुक्त हॉकर्स जोन का निर्माण करवाउंगा। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा की सोच विकास और सभी को रोजगार उपलब्ध करवाने की रही है। कांग्रेस सरकारो में रोजगार छीनने का काम किया है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकारो की विभिन्न योजनाओ के तहत गुमठी संचालको और छोटे-छोटे दुकानदारो को अपना व्यवसाय करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से लोन दिया जा रहा है। जिससे छोटे दुकानदार भी अच्छा व्यवसाय कर पा रहे है। भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के साथ जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मिश्रा, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष विनय भावसार, बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, बैतूल नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पंवार, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबीजर हुसैन, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुम्भारे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, विकास मिश्रा, कपिल वर्मा, दीपू सलूजा सहित पार्षदगण, भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 नवंबर 2023