(बैतूल) श्री माता मंदिर में अन्नकूट पर हुआ विशाल भंडारा, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर श्री माता मंदिर शंकर नगर में विशाल भंडारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। श्री माता मंदिर समिति के संरक्षक नंदू मामा, सचिव बंटी मालवी ने बताया मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का यह प्रथम वर्ष था। प्रथम वर्ष श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक महोत्सव में शामिल होकर भोजन प्रसादी का लाभ लिया। विभिन्न प्रकार के व्यंजन समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को परोसे गए। शाम 4 बजे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई एवं भगवान को भोग लगाया गया था, भंडारा प्रारंभ होकर शाम तक चलता रहा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष डब्बू तलेड़ा ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समिति सदस्यों सहित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 नवंबर 2023