(बैतूल) लोग भूले नही जब अतिक्रमण के निशान दीवाल पर नही दिल पर लगे थे : प्रशांत राजपूत
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्य वाहक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राजपूत ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि लोग अभी भूले नही है जब उनके घरों की दीवाल पर अतिक्रमण के निशान लगे थे । लोग कहते है वो निशान दीवाल पर नही उनके दिल पर लगे थे । सब जानते है कि भाजपा के भैया ने अपने घर ,स्कूल और कोचिंग सेंटर के सामने चौड़ी सड़क बनाने के लिए सड़क किनारे वाले घरों दुकानों को तुड़वाने के लिए अतिक्रमण के निशान लगवा दिए थे।
श्री राजपूत ने कहा कि वैसे तो भाजपा के भैया के बारे कहा जाता है कि भैया पहले समस्या खड़ी करते है फिर उनके पास लोगो के आने के बाद उसे सुलझा देने का नाटक करते है। जिससे लोगो की नजरों वे अच्छे बन जाये ।
अब लोगो को समझ मे आ गया है कि भाजपा के भैया को लोगो को परेशान करने में मजा आता है ।
श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल जब 2013 में विधायक बने थे तो उनके क्रियाकलाप से लोग परेशान होने लगे थे । उन्होंने सत्ता का पूरा फायदा उठाते हुए लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । फॉरेस्ट बैरियर से हमलापुर चौक तक सड़क को चौड़ा करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का उपयोग करके इस सड़क के किनारे बने मकान और दुकानों का आगे का हिस्सा अतिक्रमण बता कर उसे तोड़ने के लिए चिन्हित किया गया था ।
जब लोगों ने इसका विरोध किया तो लोगों की नजर में अच्छे बनने के लिए फिर प्लान में बदलाव किया गया ।आखिर लोगों को परेशान करने के लिए ऐसे तरीके क्यों निकल जाते हैं ।जिनके यहां अतिक्रमण के निशान लगे थे उनमें कई लोग ऐसे थे कौन का आधा घर टूटने की कगार पर आ गया था । कई दुकानें आधी टूटने की स्थिति में थी ।जिनके यहां अतिक्रमण के निशान लगे थे आज भी वे लोग भूल नहीं पा रहे हैं कि और बताते है कि भैया ने ऐसे घाव दिए जो कभी भर नही पाएंगे। वैसे सबको पता है कि इस सड़क पर भैया का घर, स्कूल, कोचिंग सेंटर है और इसके लिए सड़क चौड़ी की जा रही थी ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 नवंबर 2023