(बैतूल) हेमंत खंडेलवाल बताए महुपानी प्रोजेक्ट में 5 हजार लोगों को रोजगार मिला या अनुदान लेने के लिए इसे खोला गया है : लवलेश बब्बा राठौर
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लवलेश बब्बा राठौर ने विज्ञप्ति जारी कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल से सवाल किया है कि उनके भारती एग्रो कलस्टर प्रोजेक्ट यानी मेगा फ़ूड पार्क जिसे लगाने के लिए सरकार ने अनुदान दिया है ।तो क्या इसके जरिये 5 हजार लोगों को रोजगार और और 25 हजार किसान लाभान्वित हुए या ये प्रोजेक्ट सिर्फ दावत और कमाने का जरिया है ।
श्री राठौर कहा कि हेमंत खंडेलवाल सार्वजनिक करें की महूपानी प्रोजेक्ट में कितने युवाओं को रोजगार मिला, कितने किसानों को लाभ मिला ।महू पानी प्रोजेक्ट को लेकर बातें होती है कि यहां तो सिर्फ दावत होती हैं वे अपने मित्रों को यहां ले जाकर खाना ही खिलाते हैं । हेमंत खंडेलवाल ये भी बताएं कि महूपानी प्रोजेक्ट में कितने आदिवासियों को खाना खिलाया गया । कभी गरीबों को भी पार्टी दी,कभी बेरोजगारों को भी दावत दी या सिर्फ उन लोगों की दावत हुई जो प्राइवेट लिमिटेड पार्टी से जुड़े हुए हैं ।
श्री राठौड़ ने कहा कि इसे खोलने के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ो रूपये का अनुदान लिया गया है । क्या यहां पर किसी आदिवासी का भी उद्योग खुलवाया या किसी किसान को कोई प्रोजेक्ट दिलाया या सिर्फ अपने दोस्तो पर ही कृपा बरसा रहे है । बाते तो ये भी हो रही है कि यहां पर सिर्फ दोस्तो के लिए ही प्रोजेक्ट दिलाये जा रहे है । गरीब आदमी को रोजगार तो दूर यहां उनका प्रवेश भी वंचित है ।
श्री राठौर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मेगा फूड पार्क को आर्थिक सहायता देकर इसलिये खुलवाया गया की ये दावा किया जा सके कि, यहां बेरोजगारों को रोजगार मिल सके । किसानों की आय दोगुनी हो सके । पर लगता है कि ये प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास की जगह खुद के विकास कर लिए खोला गया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 नवंबर 2023