(बैतूल) भाजपा ने आदिवासियो का किया उत्थान, दिलाया सम्मान : हंसराज धुर्वे
- पेसा एक्ट से मिला जल-जंगल-जमीन का अधिकार,
- कांग्रेस ने आदिवासियो का उपयोग सिर्फ वोट बैंक के लिए किया
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जिला पंचायत बैतूल के उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे ने आरोप लगाया कि बीते 60 वर्षाे के दौरान कांग्रेस ने आदिवासियो का उपयोग सिर्फ वोट बैंक के लिए किया है। कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियो के उत्थान, सम्मान और उन्हे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की चिंता नही की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकारो द्वारा आदिवासियो के लिए चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ से जहां आदिवासियो का उत्थान हुआ है साथ ही उन्हे सम्मान मिला है। गांव-गांव, मजरे, टोलो, ढानो में रह रहे आदिवासियो को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन काल में आदिवासी इलाको में सड़क, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओ का अभाव था जिससे आदिवासी समाज के लोग अभिशप्त जीवन जीने को मजबूर थे। लेकिन भाजपा सरकारो ने आदिवासियो को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की गई। परिणाम स्वरूप आज आदिवासी बाहुल्य ग्रामो में पक्की सड़के, बिजली, शिक्षा, आवास, स्वास्थ एवं घर-घर नल से पेयजल की सुविधा मिलने के साथ ही सिंचाई की सुविधाएं भी मिल रही है। जिससे आदिवासी समुदाय समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गई है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पेसा एक्ट लागू करने से आदिवासियो को जल-जंगल-जमीन का अधिकार मिल गया है। श्री धुर्वे ने आदिवासियो सहित सभी वर्ग के मतदाताओ से अपील की कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
- हेमंत खण्डेलवाल ने आदिवासी क्षेत्रो में करवाए अनेक विकास कार्य...
जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे ने कहा कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने आदिवासी क्षेत्रो में अनेक विकास कार्य करवाए है। श्री खण्डेलवाल ने आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले को मेडीकल कॉलेज खुलवाकर सबसे बड़ी सौगात दी है। उन्होने कहा कि विद्युतविहीन आदिवासी बाहुल्य ग्रामो के विद्युतीकरण केे लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा किए गए प्रयासो से आज विद्युतविहीन गांव आज बिजली से रौशन हो रहे है। श्री धुर्वे ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल द्वारा किए गए विशेष प्रयासो से बने छोटे-बड़े अनेक जलाशयो से आदिवासी इलाको में भी सिंचाई सुविधाएं मिलने लगी है। आदिवासी महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजीविका मिशन के तहत महिलाओ के स्वसहायता समूह बनवाकर उन्हे स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने मतदाताओ से अपील की कि क्षेत्र के विकास, जन-जन की समृद्धि के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद प्रदान करे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 नवंबर 2023