बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि यह चुनाव बैतूल के भविष्य का चुनाव है। भाजपा ने सबके विकास और तरक्की की चिंता की है। इसलिए भाजपा से ही बैतूल का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होने मतदाताओ से अपील की कि लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर बैतूल के चहुमुखी विकास और हर परिवार की समृद्धि के लिए मुझे वोट देकर भारी बहुमतो से चुनाव जिताए। उन्होने कहा कि आपका आशीर्वाद मिलने पर मैं बैतूल के भविष्य की चिंता कर युवाओ को रोजगार, हर बच्चे को शिक्षा, हर व्यक्ति को चिकित्सा दिलवाने के साथ ही हर परिवार की समृद्धि के लिए मैं काम करूंगा। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि उन्होने अपने विधायकी कार्यकाल के साथ ही जब वे विधायक नही थे तब भी बैतूल में पेयजल, सिंचाई, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार, आवास, खेल, मनोरंजन, संस्कृति सहित अन्य क्षेत्रो में अनेक काम करवाने के साथ ही जन-जन की समृद्धि के लिए भरपूर प्रयास किए। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि बैतूल विधानसभा ही नही बल्कि पूरे जिले की जनता मेरा परिवार है। जब भी कोई मेरे पास किसी समस्या या काम लेकर आया तो मैने हमेशा सभी से आत्मीयता से मिलकर समस्याओ का निराकरण करने के साथ ही काम करवाकर उन्हे संतुष्ट किया। उन्होने कहा कि बैतूल में मूलभूत सुविधाओ और अधोसंरचना विकास पर तो काम हुए है। लेकिन युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाना आज की प्रमुख जरूरत है इसलिए आपका आशीर्वाद मिलने पर मैं बैतूल जिले में 10 से अधिक बड़े उद्योग लगवाउंगा। जिससे बड़ी संख्या में युवाओ को रोजगार मिलने के साथ ही बैतूल की तरक्की भी होगी। उन्होने मतदाताओ से अपील की कि मुझे वोट देकर भारी बहुमतो से जिताए। क्षेत्र के चहुमुखी विकास और जन-जन की समृद्धि में कोई कोर कसर नही छोडूंगा।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 नवंबर 2023