बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस चुंनाव  कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बैतूल विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने किसानों की खुशहाली को लेकर बड़े एलान किये है। साथ ही सफाई कामगारों के उत्थान और सम्मान को लेकर भी कांग्रेस के वचनों से अवगत कराया हैं। कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने माननीय कमलनाथजी के नेतृत्व में सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसान भाइयों को राहत दिए जाने का किया था। दिये गए वचन के मुताबिक हमारी विधान सभा सहित प्रदेश के 27 लाख किसानों की कर्ज माफी की गई थी। लेकिन धोखेबाज भाजपा को किसानों के हित मे लिया गया यह फैसला रास नहीं आ रहा था। विधायकों की खरीद फरोख्त कर  जनसमर्थन से चुनी गई कांग्रेस की सरकार को बेदखल कर दिया गया। लेकिन किसान भाई चिंता ना करें प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए कांग्रेस एकबार फिर तैय्यार है। किसानों को राहत देने के लिए कृषक न्याय योजना के अंतर्गत किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज कांग्रेस माफ करेगी। इसके अलावा किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके इसके लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपये तथा धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये दिया जाएगा। "लागत कांग्रेस की मुनाफा किसान का " कार्यक्रम के तहत खेतों के लिए बिजली पानी एवं यूरिया की बोरियां निःशुल्क वितरित करेंगे। खाद का 100 प्रतिशत वितरण सहकारी समितियों से कराया जाएगा।

सफाई कर्मियों के 75 हजार पद भरे जाएंगे

कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने सफाई कामगारों कि भी चिंता करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सफाई कामगारों को सम्मान योजना के तहत सफाई कामगारों की ठेकेदारी प्रथा पर न्याय किया जाएगा। ठेके पर काम करने वाले सफाई कामगारों के साथ किये जाने वाले शोषण पर लगाम लगाने का काम कांग्रेस करेगी। पड़ बढाने के साथ  वारिसों की भर्ती  के लिए विशेष नियुक्ति के प्रावधान समेत ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई कर्मियों के 75 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे। जाति प्रमाणपत्र पर 1950 की बाध्यता समाप्त की जाएगी। श्री डागा ने कहा कि, अब समय आ चुका है धोखेबाज भाजपा को सबक सिखाने का , कांग्रेस के नेतृत्व में एक नए मध्यप्रदेश का उदय आप लोगों के आर्शीवाद से किया जावेगा  समाज के हर तबके सहित बुजुर्ग, महिलाएं , पुरुष, बच्चे और युवा एक खुशहाल जीवन जी सकें।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 नवंबर 2023