(बैतूल) सेंट्रल स्कूल में किसने अड़ंगा लगाया था ये सबको मालूम है : अर्जुन वामनकर
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अर्जुन वामनकर ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा नेता सत्ता का कैसे निजी हितों के लिए फायदा उठाते है इसका उदाहरण सेंट्रल स्कूल है जिसके भवन के लिए अड़ंगा लगाया गया था । पूरी कोशिश की गई थी कि भवन नही बने जिसके बाद बैतूल से सेंट्रल स्कूल चला जाता और भाजपा नेता के स्कूल को फायदा हो जाता । बच्चो की शिक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी अपना स्वहित साधने की साजिश रची गयी थी।
श्री वामनकर ने कहा कि बैतूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और इसके लिए मध्यमवर्गीय और गरीब परिवार के बच्चे कम फीस में अच्छी शिक्षा लें इसी उद्देश्य से बैतूल में सेंट्रल स्कूल खोला गया था। इस स्कूल की शुरुआत सुभाष स्कूल में की गई थी और जल्द ही भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी ,लेकिन सेंट्रल स्कूल का भवन ना बने इसके लिए अड़ंगे लगाए गए । जिसके कारण बैतूल से सेंट्रल स्कूल जाने वाला था और इसका सीधा फायदा भाजपा नेता के स्कूल को मिलने वाला था।
श्री वामनकर ने कहा कि भाजपा के भैया हमेशा अपना विकास देखते हैं और उनके पेड वर्कर भैया को विकास का भैया बताते हैं । भैया के विकास के पीछे भी उनके स्वार्थ थे। गढ़ा डैम इसलिए बनाया गया था क्योंकि यहां भैया की जमीन थी ,और जमीन डूब में गयी तो उसका मुआवजा उनको मिला। किसानों को भले ही आधा मुआवजा मिला हो लेकिन किसानों को मिले मुआवजा से दोगुना मुआवजा भैया को मिला है इसके दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। अब फैसले की घड़ी आ गयी है। नेता नहीं बेटा ही चुनना है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 नवंबर 2023