बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विधान सभा चुनाव के द्रष्टिगत कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने सपत्नीक मतदान किया। श्री डागा एवं श्रीमती दीपाली निलय डागा एवं परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार सुबह गांधी वार्ड के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल स्तिथ बूथ में पहुंचकर मतदान किया। श्री डागा ने इस मौके पर आमजन से मतदान में आवश्यक रूप से हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस चुंनाव मे कांग्रेस ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। श्री डागा ने कहा कि इस बार का चुनाव बेहद रोमांचक चुंनाव रहा । कांग्रेस के एक एक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत और मजबूती के साथ साथ पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के हित मे अपना योगदान दिया है। निश्चित मैं पूरे आत्मविश्वास से कह सकता हूँ कि मेरे कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी और बैतूल विधान सभा मे कांग्रेस भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 नवंबर 2023