(बैतूल) कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने माना आभार , - समस्त मतदाता अभ्यर्थियों राजनीतिक दलों चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया धन्यवाद
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुक्रवार मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर बैतूल विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। अपने अभार संदेश में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न होने पर उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों, विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित आम मतदाताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही आशा व्यक्त की है कि भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय महत्व के चुनाव कार्यों में इसी प्रकार से सभी का इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कठिन परिस्थितियों में चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में अपने दायित्वों का निर्वहन कर अपना सराहनीय सहयोग जो आपने दिया है उसके लिए में सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 नवंबर 2023