(बैतूल) बाल मेला व विज्ञान मेला आयोजित
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । डिवाइन इंग्लिश स्कूल बैतूल बाजार में शनिवार 18 नवंबर को बाल मेला व विज्ञान मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, जिला भाजपा महामंत्री सुधाकर पवार व शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा जिला संयोजक अजय पवार ने किया। विज्ञान मेले का निरीक्षण भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विकासखण्ड प्रभारी नीलेश्वर कलभोर, वरिष्ठ शिक्षक एसके वर्मा, मंटू भैया व श्रीमती अपर्णा देशपांडे ने किया। कार्यकम में साहित्य परिषद के जिला महामंत्री धर्मेंद्र खोसे, जनपरिषद के नगर प्रमुख डॉ.भूपेंद्र राठौर, रक्तदान समिति के मयूर पम्मू राठौर, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालक उपस्थित हुए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 19 नवंबर 2023