(बैतूल) गाय अष्ट सिद्धियों की दाता है : सांसद दुर्गादास उइके , - भारत भारती गौशाला में गोपाष्टमी पर किया गौपूजन

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर भारत भारती गौशाला में सैंकड़ों गौ श्रद्धालुओं ने गौमाताओं का पूजन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके, अध्यक्ष रामदास यादव, विशेष अतिथि बुधपाल सिंह ठाकुर, मुकेश खंडेलवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, राजन पुरी, श्यामराव बारंगे, संस्था सचिव मोहन नागर ने गौशाला की वंशी गाय की पूजा की ।
इसके पश्चात समारोह में उपस्थित सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने गायों की विधिवत आरती कर उन्हें गोग्रास दिया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए भारत भारती के सचिव मोहन नागर ने कहा कि भारत भारती गौशाला गौपालन व जैविक कृषि का प्रशिक्षण केन्द्र है । यहाँ गौ आधारित कृषि को लेकर अनेक आयामो का प्रशिक्षण दिया जाता है । उन्होंने कहा कि गाय भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था का केन्द्र बिन्दु है । अगर गाय समाप्त हुई तो अनेक जीव श्रंखलाएँ समाप्त हो जायेगी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि गया आयु, प्राण, ओज, तेज आदि अष्ट सिद्धियों की दाता है । श्री कृष्ण भगवान ने हजारों वर्ष पूर्व हमे गौपाल करना सिखाया था । उसी परम्परा में गोपाष्टमी जैसे उत्सव समाज मे मनाये जाते हैं । उन्होंने गाय को कृषि व्यवस्था की धुरी बताते हुए कहा कि हमें गौपालन की ओर पुनः आना होगा ।
कार्यक्रम में गौपालन करने वाले आसपास के ग्रामो के गौसेवकों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तिवारी ने किया । अतिथियों का स्वागत प्राचार्य जितेंद्र परसाई, मुकेश दवंडे, फूलचन्द बारस्कर ने किया ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 नवंबर 2023