बैतूल (हेडलाइन)। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में युवा राहुल उईके की टिकट फाइनल होने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में सभी कार्यकर्ताओं की नजर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह उईके व विधायक ब्रह्मा भलावी पर टिकी हुई थी कि यह दोनों नेता राहुल का समर्थन करते हैं या नहीं।  लेकिन जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती गई वैसे वैसे पूर्व मंत्री प्रताप सिंह उईके एवं विधायक ब्रह्मा भलावी ने अपने साथियों के साथ ग्रामीण अंचलों के प्रत्येक ग्रामों में कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाते हुए पार्टी को मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वहीं  पूर्व प्रताप सिंह उईके ने तो अपने साथियों के साथ दूर दराज के ग्रामीण अंचलों में रात्रि में मतदाताओं को एकत्रित कर पार्टी की महत्वपूर्ण योजनाओं को समझाकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की‌। एक ओर विधायक ब्रह्मा भलावी ने भी राहुल उईके के प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ी। अब तो ग्रामीण अंचलों में कार्यकर्ताओं द्वारा चौक चौराहे पर जोर शोर से चर्चा चल रही है कि राहुल उईके निश्चित ही चुनाव में जीत की ओर अग्रसर है और इस इसका श्रेय वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह ऊईके और विधायक ब्रह्मा भलावी के साथ साथ सभी कार्यकर्ताओं को जाएगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 21 नवंबर 2023