(बैतूल) कृषि विभाग के अधिकारी अब 03 वर्ष का सब्जबाग दिखाकर बना रहे मूर्ख , - कृषि विभाग का रबी सीजन को लेकर उच्च स्तर पर प्रस्तुत किए जाने वाला प्लॉन
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। सिस्टम में नौकरशाही किस तरह से मूर्ख बनाने का खेल रचती है, इसका नमूना कृषि विभाग का प्रत्येक सीजन का प्लॉन होता है! यह प्लॉन देखने में ही सब्जबाग नजर आता है? ऐसा ही एक भविष्य का प्लॉन सामने आया है। जिसमें अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों को शानदार आंकड़ों के साथ सब्जबाग दिखाते हुए नजर आ रहे है। जुलाई माह में प्रस्तुत किया गया रबी सीजन का यह प्लॉन आने वाले दो-तीन वर्ष में रबी सीजन में रकबे में वृद्धि से लेकर उत्पादकता में वृद्धि तक के लिए हसीन सपने दिखाता नजर आ रहा है, अब इस तरह के प्लॉन का हकीकत से क्या लेना-देना है, यह अलग बात है। जिन अधिकारियों ने यह प्लॉन बनाया और दिखाया वे भविष्य में कहां होंगे। जो अधिकारी यह प्लॉन देखकर गदगद हुए वे भविष्य में कहां होंगे यह भी किसी को नहीं पता, लेकिन इस तरह के प्लॉन बनाकर और दिखाकर सब अपनी-अपनी औपचारिकता का खेल बखूबी खेलते है। भले ही जमीन पर कुछ भी न हो। इस तरह के प्लॉन को लेकर कथित समझदार लोग भी बिना अनुसंधान किए और बिना मैदानी हकीकत को जाने समझे खूबसूरत हेडलाईन के साथ ऐसे प्लान को बेचने निकल जाते है। जबकि आंकड़ों के इस खेल में बहुत से ऐसे सवाल है जिनका जवाब आंकड़ों की बाजीगरी दिखाने वाले अधिकारियों के पास भी नजर नहीं आता है। अब अधिकारी आने वाले तीन वर्ष के प्लॉन बनाकर खूबसूरत झूठ बेचते हुए नजर आ रहे है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 नवंबर 2023