- शुक्रवार को सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने की घाटों की स्वच्छता 
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल की जीवनदायिनी माँ माचना नदी का जन्मोत्सव कार्तिक पूर्णिमा 27 नवम्बर सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा । माचना एनीकेट घाट पर पूर्णिमा की सायं 5:30 बजे माँ माचना की आरती कर आटे से बने दीपक का माहुर के पत्तों में दीपदान किया जायेगा । कार्यक्रम में आमजन की नदी से जोड़ने हेतु घर-घर पीले चावल से निमन्त्रण दिया जा रहा है ।
जन्मोत्सव की पूर्व तैयारी हेतु शुक्रवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने माचना के घाटों की स्वच्छता की । श्रमदानियों ने घाट से मिट्टी व पानी से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकाला । एनीकेट के आगे स्टॉप डेम बन जाने से घाट पर सरोवर जैसा दृश्य बन गया है । 
श्रमदान के पश्चात आयोजित बैठक में जन्मोत्सव के आयोजन की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, माँ माचना की भव्य आरती, दीपदान, पार्किंग, प्रसाद वितरण को लेकर माँ माचना जन्मोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने योजना बनाई । बैठक को सम्बोधित करते हुए जल प्रहरी मोहन नागर ने कहा कि नदियाँ धरती की रक्त शिराएँ है । वे जितनी स्वच्छ रहेगी हमें उतना ही जल शुद्ध मिलेगा । श्री नागर ने कहा कि हमने जन्मदात्री माँ के साथ धरती और नदियों को भी माँ माना है । क्योंकि वे जल के द्वारा हमारा पोषण करती है । उन्होंने सभी आह्वान किया कि 185 किलोमीटर लम्बी जीवनदायिनी माचना नदी को सदानीरा व स्वच्छ रखने का कार्य नदी किनारे के नागरिकों का है । 
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग का आव्हान किया । नरेश लहरपुरे व्यवस्था सम्बन्धी जानकारियाँ दी । 
नदी स्वच्छता के श्रमदान कार्यक्रम में नगर से से सर्वश्री प्रदीप खण्डेलवाल , हेमन्त चन्द्र दुबे बबलू भैया, सराफा व्यापारी नवीन तातेड , महेश राठौर , सोमती धुर्वे, अंजू रानी शर्मा, कला मकोड़े, प्रमिला कामतकर , रिंकी लोखंडे, दुर्गा विश्वकर्मा , बबलू मालवी, बंडू धोटे, शिवदयाल साहू, मनीष धोटे, आशीष पटैया, तरुण वैद्य, डब्बू तलेड़ा, सोहन सावनेर , बबलू श्रीवास, मिरचंद साहू,  दीपक चड़ोकार, गणेश साहू, गणेश पवार, राजेश शर्मा , कृष्णा पवार, संतोष पवार, उमेश पवार, कुसुमलाल पवार, नरेश लहरपुरे, आनंदराव बरमासे, कुलदीप माहौरे, यश कावरे, मनने गोस्वामी , आकाश गाडगे, दत्तू ठाकुर, कमल मालवी, कुणाल शर्मा, संजू देशमुख, धनराज माथनकर, गौरव गावंडे, राजेंद्र पवार, विजय साहू, प्रियांशु साहू, नर्सिंग वागद्रे , जयगोपाल साहू, भूपेंद्र पवार , गुलाब साहू, अंकुर आर्य, उत्तम मालवी, सतीश साहू, जितेंद्र पवार, दीपू धुर्वे, ओंमकार पवार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने  सहभागिता की । सभी का आभार माँ माचना जन्मोत्सव समिति के संयोजक आनन्द प्रजापति ने माना ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 नवंबर 2023