बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालीपुरा ग्राम के पेट्रोल पंप के निकट आज 11:30 बजे के आसपास एक पिकअप वाहन ने मोटर साइकिल सवार एक 18 वर्षीय युवक को ठोस मार दी जिससे युवक को इस दुर्घटना में गंभीर चोटे आई है। जानकारी के मुताबिक राम पिता कमलेश निवासी मालीपुरा चारा लाने जा रहा था, इसी दरमियान पिकअप द्वारा उसे जोरदार टक्कर मार दी गई। इस दुर्घटना में 18 वर्षीय राम को गंभीर चोटे आई है। चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बैतूल के लिए रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना की खबर लगते ही चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी नागरिकों की  भीड़ लग गई थी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 नवंबर 2023