बैतूलबाजार (हेडलाइन)/नवल वर्मा। नगर परिषद द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत 54 लाख के स्वीकृत कार्य शुरू हो चुके है जिसमे मुख्य सड़कों का डामरी करण कार्य किए जाना है। शनिवार को सिंहवाहिनी चौक से गायत्री मंदिर तक सड़क का डामरी करण का कार्य शुरू किया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा ने बताया की काया कल्प अभियान में तीन डामरी करण के कार्य किए जा रहे है। चौकीपुरा से मिश्रा किराना दुकान चौक तक, अंबिका साड़ी सेंटर से मुख्य मार्ग तक इसके साथ एक सी सी रोड चौकी से चौहान के मकान तक का निर्माण कार्य किया जाना है। सिंहवाहिनी चौक से डामरी करण कार्य शुरू हो चुका है। इस दौरान नगर परिषद इंजीनियर पंकज धुर्वे, अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा सहित गणमान्य नागरिक और परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 नवंबर 2023