(बैतूल) एसडी कॉलेज देवगांव के तत्वाधान में 25 यूनिट हुआ रक्तदान
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जनसेवा के कार्यों में अग्रणी एसडी कॉलेज देवगांव में ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय बैतूल के सहयोग से संस्था अध्यक्ष डॉ.ललित सरले के जन्मदिन के शुभ अवसर पर संस्था में "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। डॉ.ललित सरले ने अपने जन्मदिन पर सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि संस्था अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन एसडी कॉलेज देवगांव में ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय बैतूल के सहयोग से किया गया था।
शिविर में कॉलेज स्टाफ़ और छात्र छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर रक्त दान किया गया। सुबह 11 बजे से शुरू हुए रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में संस्था डायरेक्टर डॉ.आशीष महाजन द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को रक्तदान के फायदे बताए गए। उन्होंने रक्तदान संबंधी व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया।
इस अवसर पर वृक्षारोपण एवं विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और रक्तदान संबंधी प्रदर्शनी भी कॉलेज में लगवाई गई। इस अवसर पर स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 नवंबर 2023