(बैतूल) गुरुनानक देव जी की शिक्षा समानता का सन्देश देती है : मोहन नागर - प्रकाश पर्व विद्या भारती के बैंड दल ने निकाला पथ संचलन , बैंड धुन बजाकर गुरुद्वारा में की गुरु नानकदेव जी की मान वन्दना
बैतूल(हेडलाइन)/ नवल वर्मा। गुरुनानक देव जी की जयन्ती प्रकाश पर्व पर विद्या भारती के पाइपर बैण्ड दल ने बैतूल नगर में न्यू बैतूल स्कूल से शिवाजी आडिटोरियम तक पथ संचलन निकाला व गंज स्थित गुरुद्वार पहुँचकर बैंड धुन के द्वारा गुरुनानक देव जी की मान वन्दना की । भारत भारती सहित प्रदेश के पाँच विद्यालयों के पाइपर बैण्ड का का संचलन देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये । पाँच दल एक दल छात्राओं का भी था ।
संचलन के मध्य में गुरुनानक देव की झाँकी सबका मन मोह रही थी ।
शिवाजी आडिटोरियम में आयोजित समापन कार्यक्रम में बैण्ड दल व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भारत भारती के सचिव मोहन नागर ने कहा कि पाँच सौ वर्ष पूर्व गुरुनानक देव जी के द्वारा समाज को दी गई शिक्षा आज भी प्रासंगिक है । उन्होंने भेदभाव रहित समाज में करुणा, प्रेम, सेवा व समर्पण का सन्देश दिया । गुरु नानक देव जी की शिक्षा समानता का सन्देश देती है ।
गुरु नानक जी की शिक्षा का मूल भाव यही है कि परमात्मा एक, अनन्त, सर्वशक्तिमान और सत्य है। वह सर्वत्र व्याप्त है ।नाम−स्मरण सर्वोपरि तत्त्व है ।
श्री नागर ने कहा कि देश मे मुगल आक्रमण के समय गुरु नानकदेव ने समाज को जागृत किया ।
कार्यक्रम में विद्या भारती के प्रान्तीय नगरीय सह शिक्षा प्रमुख चन्द्रहंस पाठक, प्रांतीय घोष प्रमुख, सतीश अग्रवाल, दीपक चंदेवा, हरपाल सोलंकी, सुजीत शर्मा, बालाराम साहू, कल्याण सिंह कौरव, जितेन्द्र परसाई, वैभव जोशी, भवानी पाराशर, सुरेखा ठाकुर, ममता शर्मा विनोद दीक्षित, लोकेश धुर्वे, पूनम रावत, भारत नागर सहित नगर से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
घोषदल के 125 सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने गंज स्थित गुरुद्वारा पहुँचकर मत्था टेका व बैंड धुन के द्वारा गुरु नानकदेव की मान वन्दना की व लंगर छका ।
इस अवसर पर सिक्ख समाज के बन्धुओं ने सभी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 नवंबर 2023