(बैतूल) बैतूल में पुलिसिंग को लेकर खड़े हो रहे अब गंभीर सवाल..? , - संगीन वारदात में मौके पर जाती थी पूर्व एसपी सिमाला प्रसाद, वर्तमान एसपी सिद्धार्थ चौधरी नहीं देते दिखाई..!
बैतूल(हैडलाइन)/नवल वर्मा। वर्तमान में हो रही लूट, चोरी आदि की वारदातों को देखने के बाद वर्तमान एसपी सिद्धार्थ चौधरी और पूर्व एसपी सिमाला प्रसाद की वर्किंग स्टाईल को लेकर बैतूल की मीडिया, नेतानगरी और आम नागरिकों में इसकी तुलना हो रही है। सामान्य तौर पर लोगों का यह कहना है कि संगीन वारदात होने पर एसपी सिमाला प्रसाद मौके पर पहुंचती थी और स्वयं हर चीज की मॉनीटरिंग करती थी और पुलिस मीडिया ग्रुप पर उनके मौका मुआयना को लेकर बकायदा प्रेस नोट जारी होता था और मीडिया को भी जानकारी दी जाती है। हत्या और संदिग्ध मौत के मामलों में तो वे निश्चित तौर पर मौके पर पहुंचती थी। संगीन वारदात के मामलों में एसपी सिमाला प्रसाद को कीचड़ वाले कच्चे रास्ते पर 2-3 किलोमीटर पैदल चलते हुए भी मीडिया के माध्यम से बैतूल की जनता ने देखा है। अब वर्तमान एसपी सिद्धार्थ चौधरी हत्या, लूट आदि वारदातों में मौके पर जाते है, ऐसा होता दिखाई नहीं देता है और न ही इसको लेकर पुलिस मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप पर इसको लेकर कोई सूचना दी जाती है। इस स्थिति को लेकर लोगों का मानना है कि जब पुलिस अधीक्षक जैसा अधिकारी मौका मुआयना करता और वारदात की विवेचना की मॉनीटरिंग स्वयं करता है तो इसका दबाव अमले पर रहता है और इससे पुलिसिंग बहुत बेहतर होती है। लोगों का कहना है कि यही कारण है कि सिमाला प्रसाद के कार्यकाल में मामलों का खुलासा भी होता था और बकायदा प्रेस कान्फ्रेंस लेकर जानकार दी जाती थी। वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने अपने अब तक के कार्यकाल में कितनी प्रेस कान्फ्रेंस ली है यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है।
- तडक़े 03 बजे लूट की वारदात में सुबह 11 बजे तक एसडीओपी अपडेट नहीं और दोपहर 02 बजे तक टीआई ने एफआईआर तक नहीं लिखी...
जयपुर से कार से हैदराबाद जा रहे दो युवकों के साथ रविवार तडक़े 03 बजे मिलानुपर टोल प्लाजा के पास लूट की वारदात सामने आई। इस मामले में सुबह 06 बजे तक पुलिस को कॉल करते रहे, लेकिन उनका कॉल ही रिसीव नहीं किया गया। वहीं 06 बजे वे स्वयं अस्पताल पहुंचे, तब बैतूलबाजार पुलिस पहुंची। इस मामले में उन्होंने बताया कि वे जब मिलानपुर टोल प्लॉज के पास आराम कर रहे थे तब तीन-चार बदमाशों ने उन पर पथराव किया और चाकू की नोंक पर मारपीट की। रितेश और अंकित के पास रखी सोने की अंगुठी और नगदी लूट लिए, जिस पर रितेश के चेहरे पर चोट भी आई है। मामले में मीडियाकर्मी ने जब सुबह 11 बजे एसडीओपी शालिनी परस्ते से पूछा तो उन्होंने कहा कि सूचना है वे तस्दीक करा रही है। वहीं टीआई बैतूलबाजार से जब दोपहर 2 बजे तक बात हुई तक नहीं लिखी गई थी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 नवंबर 2023