(बैतूल) मां माचना के तट पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने किया दीपदान , - अमृततुल्य बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में नही आई कमी
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को शहर के ग्रीन सिटी फिल्टर प्लांट स्थित माचना नदी का किनारा जगमगा उठा, पूर्णिमा पर नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मेहुल के पत्तों पर दीपदान किया। आयोजन के बाद जमकर आतिशबाजी की गई। बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और बड़ी संख्या में यहां पर श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान संसद सदस्य डीडी उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल,भारत भारती से जुड़े जल प्रहरी मोहन नागर, नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर,पार्षद अंजुरानी शर्मा,जन्मोत्सव समिति के संयोजक आनंद प्रजापति, राजेश शर्मा,मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा नपा अमला गंज पुलिस स्टाफ सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने नदी के महत्व पर प्रकाश डाला और मौजूद लोगों से नदी को संरक्षित और शुद्धिकरण में अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम के तहत दोपहर 2 से 5 बजे तक माचना घाट एनीकेट पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। शाम 5 से 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दीपोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालु सहित गायत्री परिवार के सदस्य पार्षद गण व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 नवंबर 2023