बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। विद्या भारती के विद्यालयों में सामान्य बैंड के बाद पाइप बैंड के दल भी तैयार हो गये हैं । मुख्य रूप से विद्या भारती के आवासीय विद्यालयों में परेड व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाने वाले पाइप बैंड के दलों की प्रतियोगिता भारत भारती आवासीय विद्यालय बैतूल में सम्पन्न हुई । जिसमें बैतूल, रायसेन, भोपाल, शिवपुरी और ग्वालियर के बैंड पाइपर्स ने भाग लिया । दो दिवसीय प्रतियोगिता में 125 बेग पाइप वादकों ने सहभागिता की । प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती कन्याआवासीय विद्यालय रायसेन के बैंड दल ने प्रथम व भारत भारती आवासीय विद्यालय बैतूल के बैंड दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 
प्रतियोगिता में वादन, कदमताल, संचलन, गणवेश, सांघिकता के आधार पर श्रेष्ठ दल का चयन किया गया । विजेता दलों को मेडल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह में बैंड वादकों को सम्बोधित करते हुए भारत भारती के सचिव मोहन नागर ने कहा कि पाइप बैंड हमारी शहनाई का ही आधुनिक संस्करण है । बैंड के कारण अनुशासन, सांघिकता व उत्साह का संचार होता है । बैंड का मुख्य कार्य परेड व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाना है । विभिन्न देशों की सेनाओं में पाइप बैंड का प्रचलन बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि संगीत सीखने के लिए निरन्तर साधना की आवश्यकता होती है । विद्या भारती के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं । श्री नागर सभी विजेता दलों को बधाई देते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र में ओर अधिक सफलता प्राप्त करे ।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र व पथ संचलन में विद्या भारती के नगरीय शिक्षा के सह प्रमुख श्री चन्द्रहंस पाठक, ग्राम भारती के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुजीत शर्मा, भारत भारती के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश खण्डेलवाल,  प्रान्तीय घोष प्रमुख श्री सतीष अग्रवाल, श्री दीपक चंदेवा, श्री हरपाल सोलंकी, श्री बालाराम साहू, कल्याण सिंह कौरव, जितेन्द्र परसाई, वैभव जोशी, भवानी पाराशर, सुरेखा ठाकुर,  ममता शर्मा विनोद दीक्षित, लोकेश धुर्वे, पूनम रावत, विकास विश्वास, भारत नागर ने सहभागिता कर प्रतियोगिता को सम्पन्न किया । सभी बैंड दलों के द्वारा गुरु नानक जयन्ती प्रकाश पर्व के अवसर पर बैतूल गंज गुरुदारा तक पथ संचलन कर बैंड धुन बजाकर गुरु नानक जी की मान वन्दना की । सिक्ख समाज के बन्धुओं ने सभी घोष वादकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 नवंबर 2023