बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल टैक्स बार एसोसिएशन बीटीबीए की वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें नए अध्यक्ष के रूप में एडवोकेट एवं कर सलाहकार जगमोहन खंडेलवाल का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट अवध हजारे ने खंडेलवाल को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की अपेक्षा की तथा संगठन को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा ऐसी आशा व्यक्त की। पदभार ग्रहण करने के पश्चात नए अध्यक्ष जगमोहन खंडेलवाल ने संगठन के सभी सदस्यों का सर्वसम्मति से उनका चुनाव किए जाने के लिए आभार प्रदर्शित किया एवं पूरी निष्ठा से करदाताओं तथा शासन के हित में ईमानदारी से कार्य करने का वचन दिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि एक समय था जब अकाउंटेंट्स एवं कर सलाहकार पर पूर्णत आश्रित होकर करदाता कार्य कर सकता था, लेकिन आज के परिदृश्य में व्यापारी को सजग रहना है साथ ही उसे दिन प्रतिदिन होने वाले कानूनी परिवर्तनों को ध्यान में रखना है एवं इस दिशा में उन्होंने अपनी कार्य योजना एवं दिशा स्पष्ट की जिसके अनुसार उन्होंने आश्वासन दिया कि करदाताओं को जागरूक करने के लिए संगठन द्वारा समय-समय पर देश के विशेषज्ञों के माध्यम से सेमिनार आदि करेंगे, जिससे कि कर सलाहकार एवं करदाता दोनों ही अपना कार्य राष्ट्रीय हित में सुचारू रूप से कर सकेंगे। आभार प्रदर्शित करते हुए आशीष नरवरिया ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 नवंबर 2023