(बैतूल) शास्त्री वार्ड में मानसिक बीमार मचा रहा भयानक उत्पात, पार्षद ने कलेक्टर से मांगी मदद
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। शहर के शास्त्री वार्ड क्षेत्र में एक मानसिक बीमार ने उत्पात मचा रखा है जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। इस मानसिक बीमार की वजह से क्षेत्र में जान माल के नुकसान का खतरा बढ़ गया है।
इस स्थिति को देखते हुए उसके परिजनों और वार्डवासियों के निवेदन पर क्षेत्रीय पार्षद और नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश (राजकुमार) दीवान ने कलेक्टर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने निवेदन किया है कि उक्त मानसिक बीमार को प्रशासन पुलिस कस्टडी में लेकर उसका मानसिक रूग्नालय में इलाज करवाया जाए। जब तक यह पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं होता है, तब तक इस खुला ना रखे जाए। दीवान ने कलेक्टर को जो पत्र लिखा है उसमें यह भी लिखा है कि उक्त बीमार पूर्व में हत्या के आरोप में सजायाप्ता रहा है। इसकी वजह से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। लोगों को डर लगा रहता है कि कोई घटना दुर्घटना न हो जाए। जिस तरह की यह मानसिक बीमार हरकते कर रहा है, उसकी वजह से महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
उनका कहना है कि प्रशासन तत्काल इस मामले में एक्शन लें। यदि प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया और कोई हादसा हुआ तो उसकी नैतिक जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना देने पर पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 नवंबर 2023