बैतूल(हेडलाइन)। पुलिस विभाग में जिस तरह से बिना लेनदेन का कुछ हो नहीं रहा है, उसकी वजह से लोगों में भारी असंतोष है। इसी तरह के असंतोष से भरे हुए एक व्यक्ति ने लोकायुक्त में अपना दर्द पहुंचा दिया है। सूत्र बताते है कि पहले रफा दफा करने के नाम पर खर्चा पानी मांगा गया और बहुत ही तगड़ा मांगा गया। जब बंदे ने हाथ खड़े कर दिए तो केस बन गया और अब भी उस पर दाड़ गड़ा रहे है कि कुछ तो करके जा। हालाकि आरोप तो यह भी है कि जो केस बना दिया वही गड़बड़ और ले देकर उसे रगड़ दिया है। अब इस स्थिति में किसी ने उस बंदे को लोकायुक्त का रास्ता दिखा दिया और सुना यह जा रहा है कि लोकायुक्त ने भी उसे हाथों हाथ ले लिया है। अब इस हाथों हाथ लेने के खेल में कहीं ऐसा न हो कि किसी दिन लोकायुक्त आए और किसी के हाथ लाल करवा दे। जिस दिन हाथ लाल होगा उस दिन समझ आएगा कि इन दिनों  पुलिस में कैसे क्या चल रहा है। अब ऐसा क्यों चल रहा है, यह भी जगजाहिर है, लेकिन यह तय है कि जिस तरह की पुलिसिंग हो रही है, उससे लोगों में असंतोष है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 दिसम्बर 2023