(बैतूल) बैतूल की 18 , घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, मुलताई और आमला की 21 टेबल पर होगी मतगणना , - मतगणना की व्यवस्था और सिस्टम को लेकर एडीएम ने पत्रकारों को विस्तार से दी जानकारी
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव बीते 17 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ हुआ था। अब आगामी 03 दिसम्बर को इसकी मतगणना होगी। इसके साथ ही ईवीएम में बंद मतदाताओं का फैसला भी स्पष्ट हो जाएगा। मतगणना के लिए बैतूल में तैयारियां शुरू हो चुकी है। जेएच कॉलेज में मतगणना होगी। मतगणना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक बैतूल विधानसभा की मतगणना 18 टेबलों पर होगी, वहीं शेष चार विधानसभा मुलताई, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही और आमला में 21-21 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। आमला में सबसे कम मतदान केन्द्र होने के कारण दोपहर के पहले ही यहां के परिणाम आ जाएंगे। वहीं घोड़ाडोंगरी के परिणाम में विलंब हो सकता, क्योंकि यह विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा है। हालांकि पोस्टल बैलेट की गणना के बाद पांचों विधानसभाओं से रूझान मिलना शुरू हो जाएंगे। जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए राउंड भी तय कर लिए है। पिछले चुनाव में केवल 14 टेबलों पर मतगणना हुई थी। इस वजह वोटों की गिनती में समय लगा और परिणाम भी विलंब से आए। इसके बाद जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग से टेबलों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, इसे मंजूरी मिल गई है। उप निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद खान ने बताया कि चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद बैतूल में 18 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। दूसरी ओर शेष चार विधानसभाओं में 21-21 टेबलों में मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीरसिंह बैस द्वारा मतगणना टेबल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसी अनुसार मतगणना का काम किया जाएगा। टेबल बढऩे से चुनाव परिणामों में भी इस बार देरी नहीं होगी। श्री खान ने बताया कि मतगणना के लिए लगभग 500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए सारे कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 38 से अधिक मास्टर ट्रेनरों ने कुल 500 कर्मचारियों को उत्कृष्ट स्कूल में प्रशिक्षण दिया है। कर्मचारियों को मतगणना के लिए वीवीपैट और ईव्हीएम में गिनती के तरीके भी बताए गए हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती के लगभग 30 से 40 मिनट के बाद कर्मचारियों द्वारा ईव्हीएम की गणना शुरू की जाएगी।
उप निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद खान ने बताया कि चुनाव आयोग से अनुमति के बाद राउंडवार मतगणना भी तय कर ली गई है। सबसे अधिक घोड़ाडोंगरी विधानसभा में 17.38 राउंड में मतगणना का काम पूरा होगा। भैंसदेही में 16.52 राउंड और बैतूल में 16.50 राउंड में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मुलताई में 14.09 और सबसे कम आमला 13.14 राउंड में मतगणना का काम पूरा हो जाएगा।
- मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू...
मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के अनुक्रम में बैतूल जिले में मतगणना स्थल परिसर जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय के 100 मीटर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के निष्पादन के अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस द्वारा जिला दंडाधिकारी के रूप में दंड प्रक्रिया संहिता में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 144 लागू की गई है। यह आदेश 30 नवंबर को जारी होने के दिनांक से 4 दिसंबर 2023 को प्रात: 8:00 बजे तक प्रभावशील रहेगा। इस अवधि में प्रतिबंधित क्षेत्र मतगणना स्थल परिसर के 100 मीटर दायरे में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति अथवा वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जावेगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 दिसम्बर 2023