बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। विधानसभा चुनाव में आज स्पष्ट हो जाएगा कि मतदाताओं ने क्या फैसला सुनाया। बैतूल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए जेएच कॉलेज में मतगणना होगी।जिसमें बैतूल विधानसभा में 18 टेबल पर और मुलताई, आमला, भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी में 21 टेबल पर मतगणना होगी। अलग-अलग राउंड में यह मतगणना होगी। 17 नवम्बर को हुए मतदान के बाद से ही लगातार इस बात को लेकर मंथन,चिंतन और चर्चाओं का दौर चल रहा था, उस पर अब विराम लग जाएगा। अब रिजल्ट आने के बाद इस बात का आंकलन होगा कि कौन कहां कैसे निपटा और कौन कहां कैसे जीत गया का हिसाब, किताब लगाया जाएगा। पोलिंग बूथ के आधार पर भी यह आंकलन होगा कि किस कहां कितने वोट मिले। मतगणना के बाद कौन जितेगा कौन हारेगा इससे यह भी दिखाई देगा कि कौनसा समीकरण काम कर रहा था। बैतूल जिले में सर्वाधिक मतदान भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में हुआ है और जो मुकाबले की स्थिति थी वह चतुष्कोणीय थी। ऐसे में यहां भी कौन जीतेगा कौन हारेगा इसका परफ्ेक्ट आंकलन किसी के पास नहीं था। खैर इस बार का चुनाव अपने आप में अलग ही तरह का था और इसलिए कोई भी आंकलन नहीं कर पा रहा था कि ऊंट किस करवट बैठेगा। इस चुनाव में जिले के लोगों ने अब तक सबसे महंगा विधानसभा चुनाव देखा है। वहीं चुनाव में मुलताई को लेकर अलग-अलग तरह की बाते है। वहां जातिगत समीकरण किधर जाएंगा इसका भी कोई परफेक्ट फार्मेट कोई बता नहीं पा रहा है। कोई कहता है कि लाड़ली बहना चल गई तो कोई कहता है कि किसान का फायदा होगा तो दूसरी तरफ से यह दावे किए जाते थे कि बदलाव का चुनाव है। कर्मचारी तबका एक तरफा एक तरफा गिर रहा है। इसके अलावा मुलताई और बैतूल विधानसभा में रिजल्ट से यह भी पता चलेगा कि चुनाव में मैनेजमेंट कितना काम करता है, विशेषकर मनी मैनेजमेंट कितना काम करता है। खैर जो भी हो, लेकिन रविवार दोपहर तक पिक्चर क्लीयर हो जाएगी।
नवल वर्मा हेडलाइन 03 दिसम्बर 2023