बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जिले की बैतूल विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का श्रेय बैतूल विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि सभी के आशीर्वाद से उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका एक परिवार के सदस्य और जनसेवक के रूप में पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि वे बैतूल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे। साथ ही समूचे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और जिले में रोजगार के साधन बढ़ाने के लिए सतत् कार्य करेंगे। 
श्री खण्डेलवाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलवाने के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, सड़क, पेयजल एवं पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में भी लगातार काम करेंगे। क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। श्री खण्डेलवाल ने सभी मतदाताओं, भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मियों, सभी शुभचिंतकों, प्रशासन और पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 दिसम्बर 2023