बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विधान सभा चुनाव वर्ष 2023 की मतगणना रविवार सम्पन्न हुई। मतगणना के पश्चात बैतूल विधायक निलय विनोद डागा ने अपनी विधान सभा के सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। श्री डागा ने कहा कि चुनाव में अपना अहम योगदान देने वाले सभी मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ। अपनी विधान सभा के विकास और आमजन के सुख दुख का मैं पहले भी सहभागी रहा हूँ और हमेशा रहूंगा। अपने कर्तव्य को समय समय पर निभाना ही मेरी पहली प्राथमिकता रही है और हमेशा रहेगी। मैंने हमेशा अपनी विधानसभा की जनता का सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा। जनता द्वारा दिये गए जनादेश का भी सम्मान करना मेरा फ़र्ज है। भविष्य में भी आमजन की सेवा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ये मेरा जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वादा है। इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्येक सिपाही ने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मेरा कांग्रेस के सभी कार्यकताओं को नमन है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 दिसम्बर 2023