(बैतूल) लाड़ली बहना के अंडर करंट में भाजपा की लग गई लॉटरी
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। विधानसभा चुनाव में मतगणना के साथ ही बैतूल जिले में पांचों सीट की स्थिति साफ हो गई है। पांचों सीट पर इस बार फिर 2013 की तरह भाजपा ने कब्जा कर लिया है। जिसमें बैतूल विधानसभा से हेमंत खण्डेलवाल सर्वाधिक 15533 मतों से विजयी रहे है। वहीं मतगणना में खूबी यह रही कि बैलेट पेपर की गणना में तो कांग्रेस हर सीट पर आगे थी, लेकिन जैसे ही ईव्हीएम मशीन खुलना शुरू हुई और एक राउंट के बाद दूसरा राउंड आया तो स्थितियां बदलना शुरू हो गई। हेमंत खण्डेलवाल ने पहले राउंड से अपनी बढ़त बनाकर रखी और उसे आखरी राउंड तक कायम रखा, हालांकि बीच के तीन राउंड में निलय डागा को भी बढ़त मिली, लेकिन वह इतनी ज्यादा नहीं थी कि उससे जीत-हार के आंकड़े पर असर पड़ता। वहीं मुलताई विधानसभा में चन्द्रशेखर देशमुख ने शुरूआत से जो बढ़त बनाकर रखी तो उसे कायम रखा, लेकिन जब प्रभातपट्टन और बिसनूर बेल्ट की पोलिंग की मशीनों की गणना हुई तो सुखदेव पांसे ने जो जीत का अंतर था उसे जरूर कम कर दिया। वहीं घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र जिसको लेकर यह माना जा रहा था कि यहां से गंगा बाई उईके की जीत सुनिश्चित है वहां कांटे की टक्कर हो गई और हालत यह रही कि हर राउंड के साथ उतार-चढ़ाव देखने में आ रहा था और आखिर में 4243 मतों से गंगा सज्जन ङ्क्षसह उईके चुनाव जीतने में सफल रही। इसके अलावा भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र जहां से माना जा रहा था कि धरमूसिंह चुनाव जीत सकते है वहां पर चतुष्कोणीय मुकाबले में महेन्द्र सिंह चौहान एक बार फिर चुनाव जीतने में सफल रहे है। यहां पर खास बात यह रही कि महेन्द्र सिंह चौहान शुरू में पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने रफ्तार पकड़ी और फिर बढ़त बनाना शुरू की। फिर एक बार धरमूसिंह उनसे आगे निकल गए, लेकिन महेन्द्र सिंह चौहान 8761 वोट से चुनाव जीत गए। आमला विधानसभा क्षेत्र में शुरू की मतगणना में डॉ योगेश पंडाग्रे की सांसे फूल गई थी और मनोज मालवे ने उनसे बढ़त बना ली थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे डॉ पंडाग्रे ने बढ़त बनाना शुरू की और आखिर में पंडाग्रे पिछले बार से 5 हजार वोट का नुकसान कराने के बाद 12 हजार 118 वोट से चुनाव जीतने में सफल रहे। इस चुनाव की विशेष बात यह है कि नोटा को भी अच्छे खासे वोट मिले है जैसे आमला में 27609, भैंसदेही 5105, मुलताई 1488, बैतूल में 3049, घोड़ाडोंंगरी में 3997 वोट नोटस पर डले है। खैर यह चुनाव लाड़ली बहना की सुनामी के लिए जाना जाएगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 दिसम्बर 2023