(बैतूल) राजू अनुराग पवार की मेहनत रंग लाई - चन्द्रशेखर देशमुख को बधाई , - मुलताई विधानसभा के प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। मुलताई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर देशमुख की जीत में मुलताई विधानसभा प्रभारी, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजू (अनुराग) पवार की बड़ी भूमिका रही है। हालांकि वे भी वहां से टिकट के दावेदार थे और उन्होंने अपने लिए जो अथक मेहनत की थी और चुनावी जमावट कर रखी थी, उसका पूरा उपयोग उन्होंने चन्द्रशेखर देशमुख के लिए किया। अंतिम समय में भाजपा संगठन ने उन्हें मुलताई में प्रभारी बनाया और उन्होंने अपने आपको चुनाव में पूरी तरह से झोंक दिया। इसी मेहनत का नतीजा यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में राजा पवार को जिस बेल्ट से 12 हजार की लीड मिली थी, वहां से इस बार चन्द्रशेखर देशमुख को 22 हजार की लीड मिली है। उदाहरण के तौर पर कपास्या गांव में चन्द्रशेखर देशमुख को जहां 410 वोट मिले वहीं सुखदेव पांसे को महज 87 वोट मिले है। इसी तरह का एक उदाहरण ग्राम करपा का है। यहां से चन्द्रशेखर देशमुख को 980 वोट मिले है। पांसे को महज 197 वोट मिले है। राजू पवार ने चुनाव के दौरान कमान संभालने के बाद लाड़ली बहना और किसान सम्मान निधि और मोदी जी की गारंटी को अचूक हथियार बनाया और कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम मतदाताओं को यह समझाने में सफल रहे कि भाजपा ही है जो मध्यवर्गीय गरीब तबके के लिए योजनाएं बनाती है और महिलाओं को सशक्त करने का काम करती है। उन्होंने मतदाताओं के बीच इस बात को मजबूती के साथ पहुंचाया कि चन्द्रशेखर देशमुख सहज सरल और ईमानदार तथा सर्वसुलभ है और आम जनता के लिए समर्पित है। वे सबको साथ लेकर चलते है, उनमें किसी से बदला लेने की भावना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने रणनीतिक रूप से मतदाताओं के बीच चन्द्रशेखर देशमुख के पूर्व के विधायक कार्यकाल 2013 से 2018 के दौरान क्षेत्र में हुए विकास कार्य आदि को अलग-अलग ढंग से पहुंचाने का काम किया। राजू पवार स्वयं टिकट के दावेदार थे और उन्होंने वहां जो रक्षाबंधन पर्व पर जो इवेंट किया था, उसकी वजह से 10 से 15 हजार महिलाएं सीधे उनसे कनेक्ट हुई थी, उन्हें उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी चन्द्रशेखर देशमुख की जीत के लिए अग्रसर किया। इस तरह की मेहनत और लगन का नतीजा यह है कि आज चन्द्रशेखर देशमुख की जीत सुनिश्चित हुई है। इस बात को भाजपा का संगठन और चन्द्रशेखर देशमुख भी जानते है कि राजू पवार ने किस तरह से कैसी भूमिका अदा की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 दिसम्बर 2023