बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। शहर से लगी मरामझिरी पंचायत का एक बड़ा हिस्सा चक्कर रोड पर स्थित है। इस इलाके में जो झोपड़पट्टी है वहां पर पेयजल संकट हमेशा रहता है। यहां के नागरिक कई बार आवेदन दे चुके है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं है। वे जनसुनवाई से लेकर ग्राम पंचायत को अवगत करा चुके है कि यहां पर पेयजल समस्या का निराकरण किया जाए, लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं हो रहा है। 
अभी हाल ही में चुनाव के दौरान भी क्षेत्र के लोगों ने इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन कहीं से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। उस क्षेत्र में दोनों पार्टी के जो कार्यकर्ता था वे इनकी समस्या सुनकर हल कराने की जगह तत्काल में जो लाभ मिल सकता है, उसको लेकर फोकस करते नजर आए। इस क्षेत्र में मरामझिरी पंचायत की नल जल योजना है और उसका 100 रूपए टैक्स भी चुकाते है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को पानी नहीं मिलता है।
 क्षेत्र की हेमा कहार, ममता, कोमल आदि ने जो पूर्व कलेक्टर को आवेदन दिया था, उसमें बताया है कि वे चक्कर रोड ग्राम पंचायत मरामझिरी पंचायत के निवासी है। विगत 1 वर्ष से नल जल योजना के अंतर्गत नल का शुल्क प्रतिमाह 100 रूपए अदा कर रहे है, परंतु वहां पेयजल की पर्याप्त सुविधा नहीं दे जा रही है।
 उनका कहना है कि पानी के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे असुविधा होती है। इस समस्या को कई बार अलग-अलग माध्यम से अवगत करा चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहंी होती। उनका कहना है कि सरपंच, सचिव को कई बार बता चुके है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है। उनका कहना है कि कायदे से जब टैक्स चुकाते है तो उन्हें पानी दिया जाना चाहिए। इस क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि दोनों पार्टी के जो लोग अभी चुनाव में वोट के लिए आ रहे थे उनको भी बताया कि इधर पानी नहीं आता है, समस्या है, तो दोनों तरफ से केवल आश्वासन दिया गया, जैसा पंचायत चुनाव के दौरान दिया गया था। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में पहले आधा दर्जन बार आवेदन दे चुके है। 
वहीं पूर्व में विधायक और सांसद को भी इस समस्या को लेकर अवगत कराया था,लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं मिला है। गौरतलब रहे कि भौगोलिक दृष्टि से यह क्षेत्र बैतूल नगरपालिका से जुड़ा है, लेकिन प्रशासनिक दृष्टि से ग्राम पंचायत मरामझिरी का हिस्सा है, इसलिए यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार है, न नगरपालिका कुछ करती है और न ही पंचायत ध्यान देती है।
नवल वर्मा हेडलाइन 05 दिसम्बर 2023