(बैतूल) बैतूल यातायात पुलिस की सकारात्मक और सार्थक पहल

बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। आदित्य होंडा शोरूम पर मोटर साइकल ख़रीदने पहुँचे ग्राहक उस समय अचंभित रह गये जब आदित्य होंडा शोरूम पर बैतूल यातायात पुलिस के प्रभारी गजेंद्र केन अपने स्टाफ़ के साथ पहुँचे और वहाँ पहुँचते उन्होंने गाड़ी चलाते समय हेलमेट के उपयोग पर शानदार तरीक़े से ग्राहकों को समझाया साथ ही अपने ही हाथो से उन्हें हेलमेट पहनाकर उन्हें अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना क्यों ज़रूरी है इस विषय पर अपनी बात रखी। जिसे वहाँ उपस्थित ग्राहकों ने बड़े ही ध्यान से सुना ।
इस अवसर पर आदित्य होंडा के संचालक राजेश आहूजा भी वहाँ उपस्थित थे। उन्होंने भी दुपहिया वाहन चलाने वाले एवं उनके पीछे बैठने वाले दोनों ही लोगो द्वारा हमेशा हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाने को कहा गया, जिससे उनकी जान की सुरक्षा भी होगी और यातायात के नियमों का पालन भी होगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 दिसम्बर 2023