(बैतूल) नवनिर्वाचित विधायक हेमंत खण्डेलवाल को बधाई देने उमड़ा जनसैलाब , - माला पहनाने, मिठाई खिलाने के लिए लगी रही होड़ , - बैतूल जिले सहित पड़ोसी जिले के भाजपा नेता भी पहुंचे बधाई देने
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विधानसभा बैतूल के नवनिर्वाचित विधायक हेमंत खण्डेलवाल को जीत की बधाई देने के लिए बुधवार को नगर के मोती वार्ड स्थित विजय सेवा न्यास भवन में जनसैलाब उमड़ पड़ा। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल को बधाई देने, उनका स्वागत करने, माला पहनाने और मिठाई खिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं-नेताओं सहित आमजनों में दिन भर होड़ लगी रही।
बैतूल विधानसभा में भाजपा की बड़ी जीत से हेमंत खण्डेलवाल के विधायक बनने एवं मध्यप्रदेश में पुन: भाजपा की सरकार बनने से उत्साहित बैतूल जिले सहित पड़ोसी जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं-नेताओं ने हजारों की संख्या में विजय सेवा न्यास भवन पहुंचकर ढोल ढमाकों के साथ पुष्पहारों और गुलदस्तों से विधायक हेमंत खण्डेलवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने आत्मीयता से बधाई स्वीकार कर सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
- हर वर्ग के लोगों ने दी बधाई, किया स्वागत...
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की बड़ी जीत से बैतूल विधानसभा ही नहीं बल्कि जिले भर के लोगों की खुशी देखते ही बन रही है। बुधवार दोपहर से लेकर शाम तक बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल को बधाई देने और उनका स्वागत करने के लिए जनसैलाब उमड़ता रहा। भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों, नगरीय निकाय, पंचायत प्रतिनिधियों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, व्यवसायियों, दुकानदारों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित हर वर्ग के मतदाताओं ने हजारों की संख्या में पहुंचकर बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल को बड़ी जीत के लिए बधाई देकर उनका स्वागत किया। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल का स्वागत करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही। बड़ी संख्या में लाड़ली बहनों ने विजय सेवा न्यास भवन पहुंचकर श्री खण्डेलवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी और गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया। इस दौरान बैतूल विधायक के साथ फोटो खिंचवाने एवं सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
- हरदा-टिमरनी के भाजपा नेताओं ने साफा बांधकर किया सम्मान...
हरदा-टिमरनी के भाजपा नेताओं और किसानों ने नवनिर्वाचित बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की बड़ी जीत होने पर साफा बांधकर, माला पहनाकर उनका सम्मान किया और मुंह मीठा कराया। श्री खण्डेलवाल को साफा बांधकर सम्मान करने वालों में पूर्व भाजपा संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह राजपूत टिमरनी, हरदा जिला पंचायत में सांसद प्रतिनिधि नर्मदाप्रसाद सावनेर पप्पू भैय्या, भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रहटगांव बेनीसिंह राजपूत, भाजपा किसान मोर्चा मंडल महामंत्री रहटगांव रामकृष्ण सोलंकी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान, भाजपा ग्रामीण मंडल कोषाध्यक्ष चंद्रभान सिंह चंदेल, भाजपा नेता नितिन सिंह गौतम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान, राजेश सिंह चौहान सहित हरदा-टिमरनी के भाजपा नेता-कार्यकर्ता शामिल थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 दिसम्बर 2023