बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। स्कूलों में केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों में राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एकता की चेतना विकसित करने के लिए एक नई पहल की जाने वाली है। इस पहल के तहत निजी एवं सरकारी स्कूलों में 7 वीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक छात्र-छात्राओं के लिए युवा पर्यटन क्लब का गठन किया जाएगा। इसके तहत बच्चों को स्थानीय पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी और पर्यटन को लेकर उनके अंदर नॉलेज बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह की स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाएगा। केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप युवा पर्यटन क्लब के गठन के आदेश स्कूलों को एक वर्ष पहले दिए गए थे, लेकिन अब इस पर काम शुरू हो रहा है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदेश जारी किए है। राज्य पर्यटन मंत्रालय ने वर्ष 2022 में इसे लेकर गाईड लाईन जारी की थी। वहीं मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में युवा पर्यटन क्लब स्थापित करने की पहल की गई थी। इसमें कहा गया कि युवा जनसंख्या का पांचवां हिस्सा भारत का है, इसलिए छात्र-छात्राओं के बीच स्थानीय प्राचीन स्माकर, संस्कृति और पर्यटन स्थलों के प्रति उत्सुकता और अभिरूचि बढ़ाने के लिए पहल की जाना जरूरी है। इस तरह के स्थानों से परिचित कराने के लिए छात्र-छात्राओं के बीच गतिविधियों का होना जरूरी है। इसका एक बड़ा मकसद यह भी है कि छात्र-छात्राएं अपने इतिहास और विरासत को समझ सकेेंगे। प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग में अब इसकी तैयारी शुरू कर दी है और जिले के शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और जिला शिक्षा केन्द्र के प्रमुख को इस संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हो चुके है। जिला शिक्षा अधिकारी को कहा गया है कि वे जिले के सभी स्कूलों में युवा पर्यटन क्लब का गठन सुनिश्चित करें। साथ ही जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर स्कूलवार क्लब की जानकारी भी भेजी जाए।
 यह क्लब जो गठित किए जाएंगे इनमें छात्र-छात्राओं को शहर प्राचीन स्थल और धरोहर स्थल पर ले जाएंगे। जैसे खेड़ला किला, कमानी गेट, चिटनवीस बंगला, सूर्य मंदिर सूरगांव, सूर्य मंदिर जेल परिसर आदि जिला मुख्यालय पर प्रमुख रूप से स्थल है। पर्यटन स्थल पर भ्रमण के दौरान ड्राईंग, पेटिंग, पोस्टर मेकिंग आदि पर्यटन थीम पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 11 वीं एवं 11 वीं के छात्र-छात्राओं में निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। इसमें 12 वीं के छात्र समवन्य की भूमिका निभाएंगे। यह छात्र ही वर्ष की गतिविधियों का कैलेण्डर बनाएंगे।

- छात्रों को दिखाने के लिए सबसे बेहतरीन स्थल में रानीपुर थाने में बनवाया गया पूर्व एसपी सिमाला प्रसाद का म्यूजियम भी है...
बतौर एसपी बैतूल में पदस्थ रही आईपीएस सिमाला प्रसाद द्वारा रानीपुर थाने में बनवाया गया, पुलिस म्यूजियम भी उन स्थलों में से एक हो सकता है, जो छात्र-छात्राओं को दिखाया जाना चाहिए। इस म्यूजियम से छात्र-छात्राएं आजादी के आंदोलन में आदिवासी समुदाय की भूमिका और जंगल सत्याग्रह को जान-समझ सकते है। साथ ही पुलिसिंग को लेकर भी अपना जनरल नॉलेज बढ़ा सकते है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 दिसम्बर 2023