बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। पर्यावरण विषय को व्यवहारिक जीवन से जोड़ने हेतु विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ने एक पृथक सेल प्रारम्भ किया है । जिसके माध्यम से विद्यार्थियों, अभिभावकों व समाज के अन्य लोगों को जोड़कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है ।
10 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक तीन दिवसीय पर्यावरण विषय की अखिल भारतीय बैठक भारत भारती विद्यालय में संपन्न होने जा रही है । देश भर के विभिन्न राज्यों से विद्या भारती के विद्यालयों में पर्यावरण का प्रांत स्तर का कार्य करने वाले पर्यावरणविद् इस बैठक एवं कार्यशाला में सम्मिलित होंगे ।
इस त्रिदिवसीय कार्यशाला में पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन के संबंध में जानकारी, विद्यालय स्तर पर छात्र, अध्यापक, प्रबंध समिति एवं अभिभावक द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जो कार्य कर रहे हैं अथवा कर सकते हैं, उस पर विचार विमर्श होगा । साथ ही विभिन्न प्रांतो में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए सकारात्मक प्रयासों का पीपीटी के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुती भी रखी जाएगी ।
इस बैठक में संघ के पर्यावरण गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक श्री गोपाल जी आर्य, विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मन्त्री श्री श्रीराम अरावकर श्री बालकिशन जी (सह संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र), श्रीमान दे रामा राम विश्नोई जी (अखिल भारतीय पर्यावरण संयोजक विद्या भारती) का कार्यशाला में उद्बोधन होगा ।
इस बैठक में जल संरक्षण, वृक्षारोपण,  पॉलिथीन मुक्त परिसर, हरित परिसर, जैव विविधता, वेस्ट मैनेजमेंट, ऊर्जा बचत सहित अनेक विषयों पर विद्यालयों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा होगी ।
यहां के स्थानीय भारत भारती संस्थान द्वारा किए गए पर्यावरण संबंधित प्रयोगों का अवलोकन भी किया जाएगा । जिसमें गौशाला द्वारा उत्पाद, गौ संवर्धन, जैविक कृषि, बोरी बंधान द्वारा जल संरक्षण, वृक्षारोपण, बागवानी, स्थानीय स्वावलंबन के प्रकल्प, वर्षा जल का भंडारण सहित किए गए प्रयत्नों का अनुभव भी लिया जाएगा ।
रविवार को प्रारम्भ हुई बैठक के प्रथम सत्र में भारत भारती के सचिव श्री मोहन नागर ने भारत भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के बारे में देश भर से आये प्रतिनिधियों को जानकारी दी । श्री दे रामाराम ने तीन दिवसीय कार्यशाला के विषयों के बारे में बताया । इस तीन दिवसीय बैठक में देशभर के 40 से अधिक पर्यावरण कार्यकर्ता सहभागिता कर रहे हैं ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 दिसम्बर 2023