बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिला विशेष शाखा जिसे डीएसबी कहा जाता है, उसका मूल काम क्या है और वर्तमान में वहां क्या काम हो रहा है यह बड़ा सवाल है ? अब पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को यह देखना चाहिए कि जिला विशेष शाखा के प्रभारी नित्यानंद पीएचक्यू के सर्कुलर और आदेशों की धज्जियां तो नहीं उड़ा रहे है! यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि स्पष्ट आदेश है कि जिला विशेष शाखा आसूचना संकलन और संगठनात्मक विषय पर ही कार्य करेगा और इसके अतिरिक्त और कोई काम नहीं करेगा, पर जिला विशेष शाखा में वह तमाम कार्य बड़े उत्साह के साथ किए जा रहे है जिसके लिए स्पष्ट मनाही है? अब ऐसा क्यों हो रहा है यह देखना पुलिस अधीक्षक की नैतिक जिम्मेदारी है?
सीआई एण्ड एच के उप पुलिस महानिदेशक समनि विशा (सामान्य) ने 13 जुलाई 2022 को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें 12 अक्टूबर 2015 एवं 12 फरवरी 2016 के परिपत्रों का उल्लेख करते हुए उन्होंने समस्त पुलिस अधीक्षक को कहा कि विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी किए गए उपरोक्त संदर्भित परिपत्रों का अवलोकन करने का कष्ट करें! जिला विशेष शाखा में पदस्थ विशेष शाखा संवर्ग के अधिकारी, कर्मचारियों को पासपोर्ट, आईबीएफआरटी चरित्र सत्यापन के कार्यो में न लगाकर संगठनात्मक विषय एवं असूचना संकलन कार्य आवंटित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है? विशेष शाखा के पदाधिकारियों द्वारा जिला विशेष शाखा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विशेष संवर्ग के अधिकारी, कर्मचारियोंं को निर्देश अनुसार कार्य विशेष न सौंपा जाकर इन्हें पासपोर्ट, आईबीएफआरटी सत्यापन आदि कार्य सौंपे गए है!
अत: पुन निर्देशित किया जाता है कि यह सुनिश्चित करें कि पासपोर्ट, आईबीएफआरटी चरित्र सत्यापन इत्यादि के कार्यो में संलग्र विशेष शाखा संवर्ग के अधिकारी, कर्मचारी को पृथक कर संगठनात्मक विषय एवं आसूचना संकलन के कार्य आवंटित किए जावे? तथा जिला इकाई की जिला विशेष में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को सौंपे गए कार्यो के संबंध में जानकारी तैयार कर पीएचक्यू भेजी जाए। 

- साहब पता है क्या आपको जिला विशेष शाखा में यह अभी भी किया जा रहा...
जिला विशेष शाखा में आर्म्स लाईसेंस, पेट्रोल पंप, विस्फोटक लाईसेंस के लिए एनओसी, परिवहन विभाग के लाईसेंस रिनीवल की एनओसी, चरित्र सत्यापन आदि का काम भरपूर तरीके से जारी है। यह सब काम इसलिए बंद नहीं हो रहे है क्योंकि इन कामों के साथ सिस्टम के अनुसार गणित जम ही जाता है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 दिसम्बर 2023