बैतूलबाजार(हेडलाइन)/नवल वर्मा । आगामी 25 जनवरी 2024 को बैतूलबाजार के सामुदायिक भवन में 13 घंटे में 13 करोड़ राम नाम जप महायज्ञ आयोजन में आप समस्त धर्म प्रेमी जनता सादर आमंत्रित है ।
आपको अवगत करा दें कि उक्त आयोजन किसी व्यक्ति विशेष अथवा किसी संगठन का और किसी भी तरह से राजनीतिक न होकर सम्पूर्ण नगरवासियो एवं जिलेवासियों सहित समस्त धर्म प्रेमियों के तन मन धन के सहयोग से किया जा रहा है। यह समस्त धर्मप्रेमियों और नगर वासियो का आयोजन है। इस आयोजन में जो भी दान , धन व श्रम लोगो द्वारा प्राप्त किया जा रहा है। वह इस हेतु लिया जा रहा है ताकि इस राम काज का पुण्य हर एक व्यक्ति को प्राप्त हो। यह दान धन व श्रम समस्त नगरवासियो द्वारा आयोजित इस पुण्य राम काज के लिए लिया जा रहा है ना कि किसी विशेष संगठन या विशेष राजनीतिक दल के लिए ।
 अतः समस्त धर्म प्रेमी जन से विनम्र निवेदन है कि इस आयोजन में किसी भी प्रकार का भ्रम ना रखते हुए तन मन धन से सहयोग कर आपके अपने इस महाआयोजन को सफल बनाने में निः स्वार्थ सहयोग कर पुण्यलाभ अर्जित करें ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 दिसम्बर 2023