(बैतूल) कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते परिवार का सहारा बनी राष्ट्रीय हिन्दू सेना , - प्रतिवर्ष करते है गर्म कंबल वितरण , - मानव सेवा ही हमारा धर्म : राष्ट्रीय हिंदू सेना
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । हाड़ कपा देने वाली ठंड से ठिठुरते परिवार का सहारा बनती राष्ट्रीय हिन्दू सेना प्रतिवर्ष गर्म कंबल वितरण करते है।
जरूरतमंद परिवार के प्रति मानवता की मिसाल पेश करते हैं राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारी उक्ताशय में तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा बैतूल नगर के क्षेत्रों में संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से 13 दिसम्बर बुधवार रात्रि में गर्म कंबल वितरण किए गए।
प्रखंड अध्यक्ष रोहित भलावी ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना व्दारा आए दिन मानव सेवा रूपी कार्य किए जाते हैं। कड़कड़ाती ठंड के मौसम में ग़रीब परिवार को कंबल वितरण किए जाते है। बुधवार रात्रि में भी बैतूल नगर मे 60 नग गर्म कंबलों का वितरण गरीब परिवार, रेलवे स्टेशन के बहार बसें परिवार, बस स्टैंड बडोरा, चौक चौराहो पर बसे परिवार, कारगिल चौक, गंज क्षेत्र में मंदिरों के सामने बैठे दिमाग़ से विक्षिप्त बेसहारा,असहाय लोगों को कंबल वितरण किए गए।
तहसील गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव ने कहा कि हम इस कड़कड़ाती ठंड में अपने अपने घरों में आराम से नींद लें लेते हैं लेकिन इन लोगों पर किसी का ध्यान नहीं जा पता है और यह लोग में से कई लोगों की ठंड में ठिठुरने की वज़ह से कई बुजुर्गों की जान भी निकाल जाती है।
नगर अध्यक्ष शनि साहू ने बताया कि इस नेक कार्य में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, वरिष्ठ सहयोगी रवि पाटनकर, प्रखंड अध्यक्ष स्वप्निल छोटू पवाँर, नगर मीडिया प्रमुख अक्की महतकर, वरिष्ठ सहयोगी सोनू खवादे का बहुमूल्य योगदान एवं सहयोग रहा है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 दिसम्बर 2023