(बैतूल) पूर्व सैनिक संघ बैतूल द्वारा 17 दिसंबर को मनाई जाएगी विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। पूर्व सैनिक संघ बैतूल विजय दिवस विगत कई वर्षों से मनाते आ रहा है तथा इस वर्ष भी 17 दिसंबर दिन रविवार को विजय दिवस 1971 के शहीदों को नमन करते हुए कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नगर में भव्य रैली तथा तरंग वाटिका में देशभक्ति कार्यक्रम के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, साथ ही साथ जिले के 1971 के योद्धा, वीर नारी और शहीद परिवार का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में पूरे जिले के पूर्व सैनिक,पूर्व सैनिक परिवार, पूर्व सैनिक महिला संघ, सर्व समाज अध्यक्ष, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता बंधु और जिले के गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे ।
1971 विजय दिवस एक ऐतिहासिक दिन है भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को परास्त कर करारी हार दी थी और भारतीय सेना के शौर्य और बहादुरी के आगे 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सेना के आगे आत्म समर्पण के लिए मजबूर कर दिया था। यह दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए बड़ा ही गौरव का दिन है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ. पी एन. त्रिपाठी ए.व्ही. एस.एम, व्ही.एस.एम (सेवानिवृत्ति) रहेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 दिसम्बर 2023