(बैतूल) कोतवाली में शहर के सभी 33 वार्ड और गंज को देहात थाना बनाकर शामिल करें पूरे गांव , - थानों के परिसीमन को लेकर शहर के जागरूक नागरिकों के हैं यह सुझाव
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा थाना क्षेत्रों का परिसीमन किया जा रहा है और इसके लिए नागरिकों के सुझाव लिए जा रहे है। बैतूल जिले में पुलिस अधीक्षक ने भी थाना क्षेत्रों की सीमा संबंधी जानकारी के लिए सुझाव मांगे है और बताया जा रहा है कि इस संबंध में कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों के साथ भी मीटिंग होने वाली है। बैतूल शहर के नागरिकों ने बैतूल के दोनों थाना क्षेत्रों को लेकर एक बढिय़ा सुझाव दिया है। जो बैतूल की कानून व्यवस्था के लिहाज से माकूल माना जा रहा है। नागरिकों का सुझाव है कि बैतूल शहर के सभी 33 वार्ड कोतवाली के अंतर्गत शामिल किए जाए और बैतूल गंज और बैतूल कोतवाली में जितने गांव आते है सबको वर्तमान गंज थाने को देहात थाना बनाकर उसमें शामिल किया जाए, जिससे व्यवस्था दुरूस्त हो जाएगी।
- स्थिति : 01...
कोतवाली में 80 गांव और 18 वार्ड है वर्तमान में शामिल
कोतवाली का क्षेत्र बहुत बड़ा है, यहां पर 80 गांव शामिल है। जिसमें खेड़ी और पाढर चौकी कोतवाली में ही आती है, वहीं इसके अलावा शहर के सदर, टिकारी, कोठीबाजार आदि के 18 वार्ड भी शामिल है।
- सुझाव: 01...
गंज चौकी बनाकर कोतवाली में शामिल किया जाना चाहिए
सभी 33 वार्ड कोतवाली के अंतर्गत किए जाना चाहिए और गंज रामनगर, भग्गूढाना क्षेत्र के लिए पहले की तरह ही गंज चौकी बनाई जाना चाहिए और इस चौकी में सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग होना चाहिए।
- स्थिति : 02...
गंज थाना में 13 गांव और 15 वार्ड है वर्तमान में है शामिल
बैतूल शहर के अंदर स्थित गंज थाने में वर्तमान में गंज और भग्गूढाना, रामनगर क्षेत्र के करीब-करीब 15 वार्ड शामिल है, जिसमें से 10 वार्ड पूरी तरह से है। वहीं 13 गांव भी गंज थाने के अंतर्गत आते है।
- सुझाव: 02...
बैतूलबाजार में शामिल किया जाना चाहिए बारव्ही क्षेत्र को
वहीं सांईखेड़ा अंतर्गत आने वाले बारव्ही क्षेत्र को भौगोलिक और राजनैतिक परिदृश्य के हिसाब से बैतूलबाजार थाने में शामिल किया जाना चाहिए। वहीं रोंढा आदि गांव को खेड़ी चौकी में शामिल किया जाना चाहिए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 जनवरी 2024