(बैतूल) विधायकों के साथ थानों के परिसीमन को लेकर मंथन, - राजस्व और पुलिस के अधिकारियों के साथ हर थाने और अनुविभाग को लेकर हुई चर्चा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । किसी गांव की थाने से क्या दूरी होना चाहिए और यदि अधिक दूरी है तो उस गांव से निकट थाना कौनसा पड़ेगा इस बात को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जिले के सांसद विधायक के साथ मंथन किया है। इस मंथन से क्या निकला यह तो आने वाले समय में सामने आएगा, लेेकिन नए मुख्यमंत्री की मंशा यह है कि ऐसे गांव को चिन्हित किया जाए जो वर्तमान थाना क्षेत्र में बहुत ज्यादा बहुत दूरी है, लेकिन अन्य थाना क्षेत्र से निकट पड़ते हो।
इसी मंशा के साथ अब प्रशासनिक सिस्टम में प्रक्रिया शुरू हुई है। बताया गया कि हर विधायक ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति को लेकर जानकारियां दी है। वैसे इस परिसीमन में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नए थाने बनेंगे या नहीं? और यह भी स्पष्ट नहीं है कि जो भौगोलिक रूप से बड़े थाने है और उनको वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर मैनेज करना मुश्किल होता है। ऐसे थानों को लेकर क्या प्लॉनिंग रहेगी। बताया गया कि मुलताई विधायक ने मुलताई थाना क्षेत्र का एरिया बहुत ज्यादा होने और दुनावा, पट्टन तथा मासोद का मुलताई थाने से अधिक दूरी होने की बात इस बैठक में कही है। वहीं भीमपुर तहसील के कुछ गांव जो भैंसदेही थाने में आते है, वे भीमपुर चौकी से पास पड़ते है। इसी तरह रोंढा आदि गांव जो बैतूल बाजार थाने में आते है, वह खेड़ी चौकी से पास पड़ते है। इस तरह के और भी तथ्य है जो इस बैठक में सामने आए है।
वैसे देखा जाए तो अनुविभाग में थानों की स्थिति को लेकर भी संशोधन होना चाहिए। वैसे सांईखेड़ा थाना कायदे से मुलताई अनुविभाग में आना चाहिए और साईखेड़ा थाने के बारव्ही जैसे कई गांव है जो बैतूलबाजार थाने से निकट पड़ते है, उन्हें बैतूलबाजार थाने में शामिल किया जाना चाहिए। इसी तरह लोगों का मानना है कि थानों की संख्या बढ़ाई जाना चाहिए। वर्तमान में बढ़ती आबादी के हिसाब से पुलिस बल की संख्या भी बढ़ाई जाना चाहिए, तभी इस तरह के परिसीमन का कोई औचित्य है, अन्यथा यह सब महज एक प्रक्रिया बन ही रह जाएगा।
- यह है वर्तमान में स्थिति...
1 - जिले में पुलिस के 5 अनुविभाग है।
2 - जिले में 5 अनुविभाग में कुल 17 थाने है।
3 - जिले में महिला, आजाक और ट्रैफिक का भी अलग थाना है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 जनवरी 2024