(बैतूल) जिपं की पूर्व अध्यक्ष लता महस्की के पति पर धोखाधड़ी का आरोप..! - पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अप्रैल 2023 में हुई शिकायत में अब तक कोई कार्रवाई नहीं..?
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। परसोड़ा निवासी अनुसूचित जाति वर्ग की एक महिला ने जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष लता महस्की के पति विजय कुमार पिता माणिकराव महस्की उर्फ राजू महस्की और गोकुल कुमार बेले के खिलाफ पुलिस अधीक्षक बैतूल को एक शिकायत की है। जिसमें उसने राजू महस्की और गोकुल पर बंधन बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
उक्त महिला रेखा पति संतराम घानेकर निवासी परसोड़ा का कहना है कि उसके खाते से साढ़े पांच लाख रूपए धोखाधड़ी कर निकाले गए है। उपरोक्त महिला ने जो शिकायत की है, उसमें बताया है कि ग्राम भडूस में खसरा नं 114/1, रकबा 0.055 हेक्टेयर भूमि उसके नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज थी। आवेदिका को रूपए की जरूरत होने के कारण उक्त भूमि को बेचने के लिए उसने राजू महस्की से चर्चा होने पर राजू महस्की के द्वारा हेमराज जसूजा को 7 लाख 50 हजार रूपए में बेचने का सौदा कराया गया। उक्त महिला का आरोप है कि राजू महस्की ने आवेदिका की बिना जानकारी के बंधन बैंक शाखा बैतूल में आवेदिका के नाम पर खाता खुलवाकर उक्त राशि खाते में जमा कराई और चैक बुक जारी करवाकर अपने पास रखी ली। फिर राजू महस्की ने चैक बुक खाता क्रमांक 50220011440533 का चैक क्रमांक 000001 चैक बुक से लेकर उससे हस्ताक्षर करवाएं और यह कहा गया कि एक कोरा चेक उपपंजीयक कार्यालय में जमा करना है और यह चैक विक्रय पत्रक के साथ आपको प्राप्त हो जाएंगा। राजू महस्की के यह कहने पर उसने भरोसा कर लिया और हस्ताक्षर कर लिए।
महिला ने आगे बताया कि 3 मार्च को ही 5 लाख 50 रूपए राजू महस्की के द्वारा उक्त चैक के माध्यम से गोकुल बेले के नाम से निकाल ली गई। जबकि ऐसा करते समय उसे जानकारी दी गई और न ही कोई सहमति ली गई। जब इस संबंध में 16 मार्च को भुगतान की जानकारी सामने आने पर राजू महस्की से कहा गया कि तुम्हारे द्वारा बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों से सांठगांठ कर मेरे खाते से पैसे निकाले गए और उससे कहा गया कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत करूंगी। एफआईआर की धमकी देने पर उसने आश्वासन दिया कि यह साढ़े पांच लाख रूपए आपके खाते में जमा कर देता हूं परंतु उसने जमा नहीं किए। जब उसने और उसके पुत्र ने राशि की मांग की तो जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद 17 मार्च को आवेदिका के खाते में जमा किए गए तथा शेष 4 लाख 50 रूपए की राशि अदा नहीं की गई। इस तरह से उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 जनवरी 2024